spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Friday, December 5, 2025

छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के राज गोस्वामी पुनः अध्यक्ष निर्वाचित

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

मनोज सिंह बघेल कार्यकारी अध्यक्ष, चंकी तिवारी महासचिव व संजय उपाध्याय उपाध्यक्ष बने

रायपुर संभागीय अध्यक्ष स्वरूप भट्टाचार्यजी एवं रायपुर जिला अध्यक्ष राहुल गोस्वामी बनाए गए

रायपुर। छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ पंजीयन क्रमांक 5983 के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन हेतु 26 अप्रेल को मतदान संपन्न हुआ । चुनाव अधिकारी शंकर पाण्डेय एवं देवेन्द्र चंद्रवंशी द्वारा संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया 26 अप्रैल 2023 दिन बुधवार को होटल आदित्य, जय स्तम्भ चौक, रायपुर छ्ग में संपन्न कराई । चुनाव अधिकारी द्वारा परिणाम घोषित कर विजयी उम्मीदवार राज गोस्वामी क़ो प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । सभी सम्मानित सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए चुनावी प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

चुनाव परिणाम के बाद छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के निर्वाचित अध्यक्ष राज गोस्वामी ने चुनावी सभा में चर्चा के बाद संघ के महत्वपूर्ण पदाधिकारीयों सहित कार्यकारणी की घोषणा की ।

चुनाव कार्यक्रम के दौरान संघ के संरक्षक गिरीश पंकज ने राज गोस्वामी व कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार अपनी परंपरा का निर्वाहन कर रहा है लोकतंत्र की रक्षा के दौरान आम लोगों की आवाज बनने के लिए अपना जीवन खपा दे रहा है ऐसे दौर में अपने हक अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे संघ संगठन वर्तमान दौर में पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए बहुत जरूरी है और इन्ही संघ संगठनों से नव विचारों का सृजन होता है। इसलिए संगठन में चुनाव और नई कार्यकारिणी पत्रकारों के हितों और विचारों के सृजन के लिए नया जोश लेकर आएगी ।

नव निर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष मनोज सिंह बघेल ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ गणेश शंकर विद्यार्थी के विचारों पर चलता रहा है और प्रदेश के पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए निर्णायक भूमिका के लिए अहम योगदान आगे भी देता रहेगा।

निर्वाचित अध्यक्ष गोस्वामी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ सिर्फ एक संगठन ही नहीं एक परिवार भी है। इस परिवार ने मुझे फिर से अध्यक्ष का दायित्व दिया है इसे ना चाहते हुए भी मुझे स्वीकारना पड़ रहा है । गणेश शंकर विद्यार्थी के विचारों और संघ के संरक्षक गिरीश पंकज की विचारधारा के अनुरूप ही दायित्व का निर्वाह करते हुए जिला और ब्लॉक स्तर पर फैले संघ को फिर से उसी जिम्मेदारी के साथ पत्रकार साथियों की उम्मीदों पर सौ प्रतिशस खरा उतरने का प्रयास करूंगा ।

बुधवार को राजधानी रायपुर के होटल आदित्य हुए निर्वाचन के बाद निर्वाचित अध्यक्ष राज गोस्वामी ने संघ के संरक्षको व मार्गदर्शको से चर्चा कर अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज सिंह बघेल को बनाया गया इसके अलावा उपाध्यक्ष सबसे वरिष्ठ पत्रकार बलदेव ठाकुर को मनोनीत किया है और महासचिव के रूप में चंकी तिवारी के नामों की घोषणा करते हुए जो कार्यकारिणी बनाई गई है वह इस प्रकार है
संरक्षक – गिरीश पंकज
सलाहकार – डा. सतीश जायसवाल
शंकर पांडे
शिव श्रीवास्तव
सुभाष त्रिपाठी
प्रदेश अध्यक्ष – राज गोस्वामी
कार्यकारी अध्यक्ष – मनोज सिंह बघेल
महासचिव – चंकी तिवारी
कोषाध्यक्ष – कमल पाटीदार
उपाध्यक्ष – संजय उपाध्याय
ठाकुर बलदेव सिंह
अशोक पण्डा
कृष्णकुमार शर्मा
एस के सिंह
विष्णु नारायण जोशी

सचिव – अजय सक्सेना
– बप्पी राय
– डी एस अहलुवालिया
– विशाल यादव
– रामचरित द्विवेदी
– देवेन्द्र चंद्रवंशी
– युवराज सिंह आजाद
– अफसर अली
– रितेश श्रीवास्तव

प्रदेश कार्यालय सचिव- पुष्पेन्द्र सिंह
प्रचार प्रसार मीडिया प्रमुख- मनीष जायसवाल
कार्यकारिणी सदस्य – कृष्ण कुमार सिंह
– एस बी द्विवेदी
– अब्दुल असलम
– विनोद कुशवाहा
– उत्तम तिवारी
– सुचित्रा ठाकुर
– प्रवेश गोयल
– जयंत रंगारी
– मनीष कुमार शर्मा
– हिमांशु सिंह ठाकुर
– फिरोज गांधी
– अमानुल्ला मलिक
– सुनील शुक्ला

साथ आज प्रादेशिक कार्यकारिणी के अनुमोदन उपरांत रायपुर संभागीय अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष , राजनांदगाव जिलाध्यक्ष का मनोनयन किया गया। रायपुर संभागीय अध्यक्ष स्वरूप भट्टाचार्यजी, रायपुर जिला अध्यक्ष राहुल गोस्वामी और राजनांदगाव जिलाध्यक्ष संजय सिंह राजपूत बनाए गये।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से निर्वाचन अधिकारी शंकर पांडे, देवेंद्र चंद्रवंशी, विशाल यादव, मनोज सिंह बघेल, संजय उपाध्याय, स्वरूप भट्टाचार्यजी, ठाकुर बलदेव सिंह, सुचित्रा ठाकुर,उत्तम तिवारी, भगतराम शर्मा, एस के सिंह, फिरोज गांधी, यशिता शर्मा, रुपेश चंद्रवंशी, रामावतार साहू, चंद्रदेव सिंह, आशु चंद्रवंशी, फिरोज खान, रुपेश महोबिया, पवन तिवारी, विकास सोनी, पद्मराज जायसवाल, कमल पाटीदार, चंकी तिवारी, अशोक पन्डा, राहुल गोस्वामी, आलोक मिश्रा, कृष्णकुमार सिंह, मनीष जायसवाल, मोक्षिमा पाण्डेय, एस बी द्विवेदी, सुनील शुक्ला, पुष्पेन्द्र सिंह, सुनील विश्वकर्मा, रवि शिवहरे, हिमांशु सिंह ठाकुर, महेन्द्र गिरि गोस्वामी, मुकेश शेंडे, योगेन्द्र मिश्रा सहित बहुतायत में पत्रकार साथी उपस्थित थे।
नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज सिंह बघेल के जन्मदिन के शुभ अवसर पर केक काटकर बधाई देते हुए खुंशियां मनाई गयी

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

एनटीपीसी लारा की पहल से शिक्षा की शक्ति से सपनों को उड़ान मिले

स्थानीय बच्चों को बेहतर भविस्य बनाने और युवा उम्मीदवारों को मज़बूत बनाने की एक खास कोशिश में, NTPC लारा...

More Articles Like This

error: Content is protected !!