spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Friday, December 5, 2025

28 एजेंडे पर 19 को मिली स्वीकृति 7 की हुई पुष्टि एवं परिषद में गए 2 प्रकरण…मंगल भवन एवं सामुदायिक भवन के संचालन होंगे ठेके पर

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

रायगढ़ / नगर निगम की एम आई सी बैठक आज बुधवार को महापौर कक्ष में रखी गई जिसमें निगम के महापौर जानकी काट्जू,आयुक्त संबित मिश्रा एवं एम आई सी सदस्य और निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
बैठक में कुल 28 एजेंडा थे जिसमें 18 को स्वीकृति मिली और 7 प्रकरणों की पुष्टि की गई वही 2 प्रकरण को परिषद के लिए रखा गया।
राजस्व शाखा के समीक्षा बैठक दिनांक 2111 2022 के दरमियान निगम आयुक्त द्वारा निगम स्वामित्व मंगल भवन एवं सामुदायिक भवन अंतर्गत चांदनी चौक मंगल भवन कबीर चौक मंगल भवन खर्राघाट मंगल भवन छोटे अतर मुड़ा मंगल भवन गांधीनगर मंगल भवन गौशाला पारा सामुदायिक भवन केवड़ा बाड़ी चौक मंगल भवन केवड़ा वाली बस स्टैंड मंगल भवन के संचालन के लिए ठेके में दिए जाने का निर्देश दिया गया जिसकी स्वीकृति एवं प्रीमियम निर्धारण हेतु मेयर इन काउंसिल में प्रकरण विचाररार्थ हेतु प्रस्तुत किया जिसे मेयर इन काउंसिल ने स्वीकृत किया ।
वही अरविंद राहुल उप अभियंता एवं श्रीमती प्रभा टोप्पो उप अभियंता को सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नति के जाने को भी स्वीकृत किए गए।
विद्युत विभाग में कार्यरत 27 में प्लेसमेंट कर्मचारी एवं लोक निर्माण विभाग में 12 एवं सामान्य प्रशासन परिसंपत्ति रखरखाव में 20 इस प्रकार कुल 59 प्लेसमेंट कर्मचारियों को वर्ष 2023 24 मई कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति दी गई
प्लेसमेंट पर कुशल श्रमिकों की अधिकतम संख्या निर्धारित की गई जिसके आधार पर जल विभाग में कुशल अकुशल संख्या अंतर्गत जल विभाग में कुल 55 श्रमिक एवं कुशल 24 श्रमिक रखे जाने हेतु प्रकरण को स्वीकृति दी गई।
वहीं वाहन विभाग में कार्यरत 67 प्लेसमेंट कर्मचारी एवं उद्यान विभाग के 23 कुल 90 प्लस 1 कर्मचारियों को20 23 – 2024 में रखे जाने की मेयर इन काउंसिल ने स्वीकृति दी।
सफाई कार्य हेतु जोन क्रमांक 1 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 2 3 14 15 16 39 40 में 60 श्रमिक तथा जोन क्रमांक 2 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 45 46 47 40 44 45 में 60 श्रमिक एवं जॉन क्रमांक 3 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 8 9 10 11 12 13 17 में 55 श्रमिक वहीं जोन क्रमांक 4 में वार्ड क्रमांक 18 19 20 29 30 31 32 में 55 श्रमिक तथा जॉन क्रमांक 5 में वार्ड क्रमांक 33 34 35 36 37 38 41 42 में 51 श्रमिक वही जॉन क्रमांक 6 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 21 22 23 47 48 में 38 श्रमिक एवं जॉन क्रमांक 7 में वार्ड क्रमांक 24 25 26 27 28 में 36 श्रमिक प्रदाय किए जाने मेयर इन काउंसिल ने स्वीकृति दी ।
महापौर नगर पालिक निगम रायगढ़ हेतु महिंद्रा स्कार्पियो वाहन किराए की अनुमति नियम शर्तों के साथ दी गई है जिसे वाहन क्रय की वित्तीय सीमा 650000 रुपए है इस सीमा के तहत महिंद्रा स्कार्पियो वाहन क्रय किया जाना संभव नहीं है बिंदु क्रमांक 3 के प्रावधान अनुसार सीएसआईडीसी के ऑनलाइन पोर्टल में यूटिलिटी विक्रय हेतु उपलब्ध नहीं है वित्तीय सीमा में वाहन क्रय की कार्यवाही तो प्रकरण विचार प्रस्तुत किया जिसे काउंसिल ने स्वीकृति दी।
31 प्लेसमेंट कर्मचारी पदाधिकारी हेतु श्री मनोज कुमार अग्रवाल को कार्य देष्ठ दिया गया था , उसी तरह 55 प्लेसमेंट कर्मचारी प्रदायक कार्य हेतु अशोक शर्मा लाल टंकी तो कार्य दे दिया गया था वही जल विभाग उद्यान विभाग के लिए भी 43 प्लेसमेंट कर्माचारी मनोज कुमार अग्रवाल पत्थलगांव जशपुर को कार्य दे दिया गया था इसके साथ इसके साथ ही विद्युत विभाग एवं वाहन विभाग हेतु कलेक्टर दर पर 37 प्लेसमेंट कर्मचारी मनोज कुमार अग्रवाल अंबिकापुर पत्थलगांव को ही दिया गया था उसी तरह वाहन विभाग के विभिन्न कार्य हेतु कलेक्टर दर पर 57 प्लेसमेंट कर्मचारी मां सर्वेश्वरी इंटरप्राइजेज रायगढ़ को प्रदान किए गए थे जिसकी निविदा नहीं होने के कारण
प्रत्याशा में निविदा 2 माह तक बढ़ाया जाने महापौर द्वारा mic की प्रत्याशा में स्वीकृति प्रदान की गई जिसे मेयर काउंसिल ने भी पुष्टि की।
नगर पालिक निगम रायगढ़ के राजस्व शाखा के कार्यों के संपादन हेतु संपत्ति कर समेकित कर जल करें यूजर चार्ज का कंप्यूटराइज्ड रजिस्टर संधारण एवं ऑनलाइन भुगतान हेतु निजी कंपनियों से सॉफ्टवेयर निर्माण हेतु निविदा आमंत्रित करके रख कार्य कराए जाने तथा अनुमानित व्यय डेढ़ लाख एवं आगामी वर्ष हेतु सॉफ्टवेयर का वार्षिक शुल्क प्रति वर्ष डेढ़ लाख रुपैया के जाने की प्रशासकीय स्वीकृति को भी काउंसिल ने स्वीकृति दी।
जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेंद्र जुनेजा के द्वारा कोतरा रोड ओवरब्रिज नामकरण विधायक स्वर्गीय शक्राजीत नायक जी के नाम से करने का आवेदन प्रस्तुत किया गया उपरोक्त ओवरब्रिज का निर्माण नगर निगम द्वारा नहीं कराया गया है इस प्रकरण को परिषद के लिए रखा गया वही शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल ट्रस्ट किरोड़ीमल कॉलोनी की तरफ से सुभाष त्रिपाठी के आवेदन अनुसार पुराने शनी मंदिर से शुरू होकर जूट मिल छेत्र में समाप्त होने वाले फ्लाई ओवर ब्रिज का नामकरण श्रीमती अनुजा त्रिपाठी के नाम पर करने की मांग की गई उक्त प्रकरण को भी परिषद के लिए रखा गया।
लीगेसी वेस्ट के निष्पादन हेतु नगर निगम के लिए 211.35 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई उपरोक्त कार्य की तकनीकी स्वीकृति में निम्न प्रावधान है उपरोक्त स्थल में लीगेसी वेस्ट की गणना की गई थी जिसमें 53 934 टन लीगेसी उपलब्ध था जिसके निपटान हेतु निविदा कार्यवाही किया गया जिसमें पेरी वेंकटरमन भिलाई द्वारा प्रस्तुत दर रुपए 2 करोड़ प्राप्त हुई थी जिसे सितंबर 2021 में कार्य आदेश जारी किया गया फर्म के द्वारा संतोषप्रद कार्य नहीं करने से निविदा निरस्त कर 50 556 टन कार्य के लिए पुनः निवेदन किया गया जिसमें मैसर्स इकोस्तान इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड नोएडा द्वारा प्रस्तुत रुपए 15696500 रु प्राप्त हुई थी, निविदा से 310 दशमलव 45 टन प्राप्त हुई विभागीय रूप से प्लांट स्थापित कर संचालित करना संभव नहीं है कचरे का उत्सर्जन नियमित रूप से हो रहा है एवं भविष्य में होगा इसके लिए प्रावधान प्रस्तावित है को पुष्टि की गई।
वही 15वें वित्त आयोग अंतर्गत कुछ स्थानों पर लुप पूर्ण करने के उद्देश्य से पाइप लाइन विस्तार कार्य प्रस्तावित किया गया था जिसमें 17 एमएलडी संयंत्र से बड़े रामपुर शराब दुकान तक ,बाघ तालाब चौक से मधुबन पारा चौक तक बिरकाली से मिशन अस्पताल मोड़ आदि स्थानों हेतु नस्ती तैयार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत की गई जिसे स्वीकृति प्रदान की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विद्युतीकरण कार्य हेतु योजना के तहत निकाय मद से किए गए भुगतान की राशि को सुडा द्वारा निकाय को दिया जा रहा है उक्त प्राप्त राशि से भाटिया वाटिका के क्षतिग्रस्त आवासों का मरम्मत कार्य कराया जाना प्रकरण को भी एमआईसी द्वारा स्वीकृत किया गया।
इंटर 12 वाटर प्रूफिंग लाइटनिंग कंडक्टर आदि का कार्य प्रस्तावित है जिससे इंटक में लगे उपकरणों को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे इसे भी स्वीकृति दी गई।
वार्ड क्रमांक 9 बलविंदर घर से राजा घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य राशि रुपए 2.79 लाख निजी स्वामित्व की भूमि होने से उक्त स्थान पर वार्ड क्रमांक 9 में दुर्गा स्टोर से अजय घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य ₹83 2.79 लाख की स्थल परिवर्तन की स्वीकृति को एमआईसी द्वारा पुष्टि की गई।
जिला न्यायालय रायगढ़ में चल रहे प्रकरणों की पैरवी किए जाने हेतु श्री सियाराम डनसेना एवं श्री विजय सराफ अधिवक्ता का आवेदन पत्र अवलोकनार्थ एवं अधिवक्ता नियुक्ति हेतु परिषद की बैठक में विचार प्रस्तुत की गई थी जिसे मेयर ईन काउंसिल द्वारा स्वीकृति दी गई ,जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिए मासिक एवं दैनिक वेतन की दरें दिनांक 1 अप्रैल 2023 से 30 सितंबर 2023 तक के लिए निर्धारित किया गया जिसमें अकुशल श्रमिकों को 10220 प्रतिमा अर्ध कुशल को 10870 एवं कुशल श्रमिकों को 11650 डर वितरण हेतु प्रस्तुत की गई जिसे एमआईसी द्वारा स्वीकृति दी
बैठक दौरान महापौर एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार,रत्थु जायसवाल,संजय देवांगन,,रमेश भगत,अनुपमा शाखा यादव,संजय चौहान, एवं निगम के डिप्टी कमिश्नर सुतीक्षण यादव,कार्यालयअधीक्षक रामनारायण पटेल,ई ई नित्यानंद उपाध्याय,अनिल बाजपेयी,एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अग्निवीर चयन परीक्षा में तमनार के श्रीजेश की सफलता; अदाणी फाउंडेशन की पहल से सपनों को मिला पंख

रायगढ़, 5 दिसम्बर 2025: /देश सेवा का सपना देखने वाले तमनार ब्लॉक के श्रीजेश डोलेसरा ने भारतीय सेना के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!