spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

प्रकाश नायक के धुआंधार जनसंपर्क से जनता खुश, विरोधियों के उड़े होश…

spot_img
Must Read

रायगढ़- विधायक प्रकाश लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र मे सक्रिय रहते हुए जनसंपर्क अभियान के माध्यम जन जन तक न केवल शासन की महती योजनाओं को पहुंचा रहे है।बल्कि उनकी समस्याओं को जान विकास कार्यों की सौगात भी दे रहे है।जनसंपर्क अभियान के तहत
आज जनसंपर्क अभियान के तहत पुसौर क्षेत्र के ग्राम नावापारा अ, दर्रीपाली, घुटकुपाली,रियांपाली,सोड़ेकेला बस्ती,सोड़ेकेला डीपापारा में जनसंपर्क कर लोगों का हाल जाना। प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा गांव,गरीब,किसान के लिए चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं की जानकारी देकर केंद्र की भाजपा मोदी सरकार की महंगाई नीति से अवगत कराया।

प्रकाश नायक विधायक रायगढ़ जनसंपर्क कर ग्रामीणों से भेट मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित निराकरण किया गया।वही विधायक प्रकाश नायक की इस सक्रियता से जहा ग्रामीणजनों में भारी उत्साह देखने को मिलता है।जहा ग्रामीण अपने लाडले विधायक के आगमन पर भारी उत्साह के साथ उनका ढोल मंजीरे व फूल मालाओं के साथ अभूतपूर्व स्वागत सत्कार कर रहे है।

विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि
बीते चार वर्षो तक आपके सुख दुख में प्रकाश नायक ही आपके सुख दुख में शामिल होने पहुंचा।परंतु इस चुनावी वर्ष में बड़े बड़े धनाढ्य नेता भी आप लोगो के बीच आकर आपको बड़े बड़े सपने दिखाएंगे।परंतु वोट लेकर गायब हो जाएंगे।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा पुसौर विकासखंड में सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान

कार्यकर्ताओं एवम ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही गई।वही उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल हाफ के साथ किसानों का कर्जा माफ करने का काम किया गया।साथ ही धान की कीमत में वृद्धि कर किसानों को लाभ पहुंचाया गया।प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार धान का भाव बढ़ाने का कार्य कर रही है।वही केंद्र की मोदी सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है। कांग्रेस शासन द्वारा लगातार गांव गरीब,युवा,किसान के हितों में योजनाएं बनाकर उन्हें लाभ पहुंचाया जा रहा है।भूमिहीन भाईयो को 7 हजार सालाना,युवा मितान क्लब के माध्यम विभिन्न आयोजनों के लिए सालाना 1 लाख रुपए,किसानों के धान की कीमत में वृद्धि कर हर वर्ग को लाभ पहुंचाने इस कार्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा किया जा रहा है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, सीएम श्री विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी...

माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन पुलिस मुख्यालय नया...

More Articles Like This

error: Content is protected !!