रायगढ़ :- जिले के ग्राम फुलबंधिया में स्व. डमरूधर सिदार एवम स्व. देवचरण सिदार, स्व. कौशल प्रसाद आजाद के स्मृति में दो दिवसीय भुईयां भूमियाँ आदिवासी समाज द्वारा वार्षिक महासम्मेलन रखा गया था। जिसमें समाज के सभी वर्गों ने भाग लिया और समाज के बेटे बेटियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया गया। समाज के द्वारा मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । और युवक युवती परिचय सम्मेलन रखा गया। जिसमें समाज के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। और महासम्मेलन में पूरे
छत्तीसगढ़ झारखंड ओडिशा सामाजिक बंधुओं ने हिस्सा लिया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया अखंड भुईयां भूमियाँ समाज के अध्यक्ष मेघनाथ नायक और सचिव ध्रुवा कालो संभागीय अध्यक्ष बलभद्र सिदार रायगढ़ जिला अध्यक्ष रामफल सिदार एवं कोषाध्यक्ष खगेश्वर सिदार वरिष्ठ कार्यकर्ता रामाधीन, परसराम, गुलाब, लुंदरू, रवि प्रसाद दर्शन लाल सिदार हरिहर सिदार भगत खंडैत रामकिशून मांझी दिलेश्वर छत्तरिया दिलीप नाग सहदेव खंडैत तोषराम नायक बिहारी बैगा बूढ़न अमात गणेश नायक पी एन सिंह एवं भुईयां युवा महासंगठन के सदस्य महेश आजाद सुंदरमणी बड़ेक पंकज कुमार जयदेव सिदार राजेंद्र सिदार तारेंद्र सिदार मुकेश प्रधान लोकेश कालो अंतो प्रधान अनीता सिदार लालिमा सिदार राजश्री सिदार श्रीकांति सिदार निर्मला सिदार मंजू माझी सावित्री साय पूनम साय एवं जिले के समस्त सेक्टर अध्यक्ष सदस्यों उपस्थित थे।