spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Saturday, December 6, 2025

भाजपा के फूल छाप नेता वोट लेकर हो जाते है गायब… प्रकाश नायक

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

जनसंपर्क अभियान के तहत विधायक प्रकाश नायक ने
झारमुड़ा डीपापारा, झारमुड़ा बीच बस्ती, तडोला व लोहरसिंग पहुंचकर ग्रामीणों से की भेटमुलाकात


रायगढ़- देश का विकास गांव के विकास से संभव है।और गांव के विकास के लिए प्रदेश के किसानों का विकास जरूरी है।जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो उसके मुखिया भूपेश बघेल बने।और जब गांव के व्यक्ति को प्रदेश की कमान सौंपी गई।तो उनका ध्यान गांव,गरीब,युवा,सियान,किसान की और गया।जिन्होंने जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से ऐसे वर्ग की जेबों में पैसा डालने का कार्य किया गया।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान पुसौर क्षेत्र के भेटमुलाकात कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधन के दौरान कही गई।वही उन्होंने आगे बताया कि एक और जहा पूर्व की भाजपा रमन सरकार ने 25 वर्षो तक महज किसानों के साथ ठगी करके राज किया।परंतु 15 वर्षो में धान की कीमत 15 सौ रुपए भी किसानों को नही दिला सके।वही दूसरी और चुनाव के पूर्व

प्रदेश की कांग्रेस शासन द्वारा धान की कीमत में वृद्धि करने का वायदा किया गया था।जिसे कांग्रेस द्वारा चुनाव जीतने के उपरांत ही लागू किया गया।3 वर्षो तक जहा 25 सौ रुपए की दर से धान की कीमत किसानों को प्रदान की गई।तो वही अब धान की कीमतों में वृद्धि कर 26 सौ 40 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जा रहा है।वही अगामी चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई 28 सौ रुपए धान की कीमत व प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी के घोषणा की जानकारी भी विधायक द्वारा ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गई।वही विधायक प्रकाश नायक ने बताया कि वे सदैव आपके सुख दुख में शामिल होने आपके बुलावे पर उपस्थित रहते है।यही नहीं आप लोगो द्वारा विकास कार्यों को रखी गई मांगो को भी प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है।इसके उलट सांसद गोमती साय जिसे आपके वोटो ने सांसद बनाया उन्होंने कभी आप लोगो के बीच आने आपके सुख दुख में शामिल होने की जहमत नहीं उठाई।और न ही आपके ग्रामों में विकास कार्यों के नाम पर फूटी कौड़ी खर्च की गई है।

प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से करा रहे अवगत

गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक का अपने विधानसभा क्षेत्र में निरंतर दौरा कार्य जारी रहता है।जहा वे लोगो के मध्य पहुंच उन्हे शासन के योजनाओं की जानकारी देकर हितग्राहियों को उसका समुचित लाभ मिल सके इसका विशेष ध्यान रखते है।जनसंपर्क अभियान के इस क्रम में विधायक द्वारा पुसौर विकासखंड के ग्राम झारमुड़ा डीपापारा, झारमुड़ा बीच बस्ती, तडोला व लोहरसिंग पहुंचे। जहा ग्रामीणों द्वारा फूल माला व ढोल मंजीरे के साथ विधायक का अभूतपूर्व स्वागत सत्कार किया गया।वही विधायक द्वारा बकायदा चौपाल लगाते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुन उनका त्वरित निराकरण किया।विदित हो कि विधायक प्रकाश नायक की कार्यशैली के ही शुमार है कि वे समस्याओं के त्वरित निराकरण पर ही जोर देते है।यही कारण है की लोग भी निसंकोच उनके समक्ष अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते है।बताना लाजमी होगा कि प्रदेश की कांग्रेस
भूपेश बघेल की सरकार द्वारा जहा किसानों से किया गया अपना वायदा पूरा किया गया।तो वही युवा बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता,वृद्धा पेंशन के बढ़ोत्तरी,युवा मितान क्लब के माध्यम युवाओं को प्रोत्साहन के साथ ही किसानों के धान की कीमतों में वृद्धि कर इन्हें लाभ प्रदान किया जा रहा है।जिसे लेकर ग्रामीण अंचलों में कांग्रेस सरकार की योजनाओं की जमकर सराहना की जा रही है।साथ ही अगले सत्र से प्रदेश सरकार द्वारा धान की कीमत 28 सौ रुपए किए जाने की घोषणा से किसान भाईयों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से सुशील भोय, देव कुमार चौधरी,हेमलाल साव,गोपी चौधरी,भोगीलाल,धनेश्वर,तारिणी पटेल,दुबराज सिदार , धरम सिदार,यदुलाल सिदार,शंकर नायक,भोजराम नायक, दिलीप सारथी,गांधी राम नायक, सनत कुमार नायक,पीतांबर नायक,गौरी नायक,रामेश्वर नायक,श्याम सुंदर नायक सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम् ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अग्निवीर चयन परीक्षा में तमनार के श्रीजेश की सफलता; अदाणी फाउंडेशन की पहल से सपनों को मिला पंख

रायगढ़, 5 दिसम्बर 2025: /देश सेवा का सपना देखने वाले तमनार ब्लॉक के श्रीजेश डोलेसरा ने भारतीय सेना के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!