spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

केंद्र के ‘हर घर नल’ महा मिशन को फेल करना चाहती है भुपेश सरकार: शक्ति अग्रवाल…अरबों रुपये के आबंटन के बाद भी लोगों के घर जल नहीं पहुचा पाई कांग्रेस

spot_img
Must Read

रायगढ़। आजादी के अमृतकाल मे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने देश के गरीब लोगों के घरों तक नल से जल पहुचाने जल जीवन मिशन की शुरुआत की है। लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भुपेश सरकार गरीबो का यह हक भी छीनना चाहती है। अपने राजनीति द्वेष और ईर्ष्या के चलते प्रदेश के आधे भी गांवों में जल जीवन मिशन का काम शुरू नहीं करा पाई है। कांग्रेस इस महा मिशन के काम को फेल करना चाहती है। भाजपा नेता शक्ति अग्रवाल ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कांग्रेस की मानसिकता पर प्रश्नचिन्ह उठाया है। उन्होंने कहा कि जिले समेत प्रदेश में हर जगह काम अधूरे पड़े है, जल जीवन के काम मे भ्रष्टाचार जमकर हावी है। जबकि अन्य प्रदेशों में 90 फीसदी तक काम पूरा हो गया है और करोड़ो परिवारों को नल से जल मिल रहा है।
भाजपा नेता शक्ति अग्रवाल ने कहा कि आजादी के 75 वर्षो बाद भी देश के करोङो परिवारों को पानी के लिए भागदौड़ करनी पड़ती है। खासकर महिलाओं को दूर जाकर बड़ी मेहनत से खाना पकाने के लिए पानी लाना पड़ता है। इतने वर्षों के पिछली कांग्रेस सरकार ने देश मे पीने के पानी के लिए रुचि नहीं दिखाई। ऐसे में आजादी के अमृतवर्ष में पीएम मोदी ने लोगों के इस तकलीफ को सदा सदा के लिए खत्म करने हर घर नल से पानी पहुचाने के लिए जल जीवन नाम से महा अभियान की शुरुआत की। जिसके तहत सभी प्रदेशो को उनकी आबादी के हिसाब से केंद की तिजोरी खोलकर आबंटन दिया लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भुपेश बघेल सरकार अपने राजनीतिक द्वेष के चलते प्रदेश के गरीब परिवारों को नल से जल देने में भी रोडा अटका रही है। दुरस्त प्रदेशों में भी 90 फीसदी नल से जल लोगों के घरों तक पहुच गया है लेकिन छत्तीसगढ़ में अभी तक आधे परिवारों तक भी जल जीवन मिशन नहीं पहुचा है। भुपेश सरकार के अधिकारी जल जीवन मिशन की आड़ में अपनी तिजोरी भरने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार ही नहीं चाहती कि गरीब परिवारों को उनके घर मे ही साफ स्वच्छ जल मिले।
भाजपा नेता शक्ति अग्रवाल ने कहा कि पिछले दिनों जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा करने रायपुर आये केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी योजना के क्रियान्वयन में निष्क्रियता को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाया था उन्होंने भी कहा था कि लोगों को पानी नहीं मिला तो कांग्रेस की भुपेश सरकार इसकी जिम्मेदार होगी। केंद्रीय मंत्री प्रदेश में इस मिशन के ठप पड़े काम-काज पर नाराज भी हुए थे। भाजपा नेता शक्ति अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता समझदार है और वह कांग्रेस की मंशा को भांप चुकी है। जो सरकार लोगों को पानी नहीं देना चाहती, आवास देना नहीं चाहती। ऐसी सरकार को भला प्रदेश वासी क्यों और कब तक ढोएंगे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, सीएम श्री विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी...

माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन पुलिस मुख्यालय नया...

More Articles Like This

error: Content is protected !!