रायगढ़ / यादव समाज ने कृष्णा धाम में वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक करते हुए विशेष एजेंडा परशुराम जयंती एवं कृष्णा धाम में सामाजिक गतिविधियों को गति देने योजना बनाई विदित हो कि रायगढ़ अखिल भारतीय युवा यादव महासभा द्वारा समय-समय पर सामाजिक गतिविधियों को मजबूती प्रदान करने हेतु समीक्षा बैठक की जाती रहती है उसी तारतम्य में यादव महासभा द्वारा आगामी परशुराम जयंती पर्व के
शोभा यात्रा पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया वही कृष्णा धाम में संरक्षक और सदस्य बनाते हुए समाज को संगठित करने योजना बनाई गई साथ ही प्रति गुरुवार को कृष्णा धाम में भगवान का कीर्तन भजन करने भी सुनिश्चित किया गया।
अंत मे भगवान श्री कृष्ण का भजन करते हुए सभा का समापन किया गया।
बैठक दौरान जाति राम यादव ,शाखा यादव ,गणेश यादव विकास यादव ,आशीष यादव ,कैलाश यादव ,मोहन यादव ,सागर यादव ,सोहन यादव ,कृष्णा यादव ,मनोज यादव ,बंटी यादव, संजू यादव, आदि यादव बंधु उपस्थित हुऐ थे ।
Must Read