spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Saturday, December 6, 2025

आपके हर सुख दुख में हूं, मैं आपके साथ-विधायक प्रकाश नायक
जनसंपर्क अभियान के तहत विधायक प्रकाश नायक का ग्राम सूरजगढ़, नावापाली, कलमी ,सुटुपाली,मचिदा सहित आधा दर्जन ग्रामों में सघन जनसंपर्क

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read


रायगढ़-विधायक प्रकाश लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय रहते हुए जनसंपर्क अभियान के माध्यम जन जन तक न केवल शासन की महती योजनाओं को पहुंचा रहे है।बल्कि उनकी समस्याओं को जान विकास कार्यों की सौगात भी दे रहे है।जनसंपर्क अभियान के तहत बुधवार को विधायक प्रकाश नायक द्वारा पुसौर के ग्राम सूरजगढ़, नावापाली, कलमी ,सुटुपाली,मचिदा सहित आधा दर्जन ग्रामों में सघन जनसंपर्क कर ग्रामीणों से भेट मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित निराकरण किया गया।वही विधायक प्रकाश नायक की इस सक्रियता से जहा ग्रामीणजनों में भारी उत्साह देखने को मिलता है।जहा ग्रामीण अपने लाडले विधायक के आगमन पर भारी उत्साह के साथ उनका ढोल मंजीरे व फूल मालाओं के साथ अभूतपूर्व स्वागत सत्कार कर रहे है।

केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने पर राहुल गांधी को सजा मिली- विधायक प्रकाश नायक

बीते चार वर्षो तक आपके सुख दुख में प्रकाश नायक ही आपके सुख दुख में शामिल होने पहुंचा।परंतु इस चुनावी वर्ष में बड़े बड़े धनाढ्य नेता भी आप लोगो के बीच आकर आपको बड़े बड़े सपने दिखाएंगे।परंतु वोट लेकर गायब हो जाएंगे।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा पुसौर विकासखंड में सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान

कार्यकर्ताओं एवम ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही गई।वही उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल हाफ के साथ किसानों का कर्जा माफ करने का काम किया गया।साथ ही धान की कीमत में वृद्धि कर किसानों को लाभ पहुंचाया गया।परंतु केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने डीजल,पेट्रोल की कीमत में वृद्धि कर महंगाई में बढ़ोत्तरी की गई है।प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार धान का भाव बढ़ाने का कार्य कर रही है।वही केंद्र की मोदी सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है।सांसद गोमती साय वोट लेकर आप लोगो के बीच आना भूल गई।वो मुझसे बड़े पद पर है।जिन्हे विकास कार्यों के नाम पर भी अधिक फंड प्राप्त होता है।परंतु आपके क्षेत्र में उनके द्वारा विकास कार्यबके नाम पर को गई राशि खर्च शून्य है।कांग्रेस शासन द्वारा लगातार गांव गरीब,युवा,किसान के हितों में योजनाएं बनाकर उन्हें लाभ पहुंचाया जा रहा है।भूमिहीन भाईयो को 7 हजार सालाना,युवा मितान क्लब के माध्यम विभिन्न आयोजनों के लिए सालाना 1 लाख रुपए,किसानों के धान की कीमत में वृद्धि कर हर वर्ग को लाभ पहुंचाने इस कार्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा किया जा रहा है।कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया।मोदी सरकार ने अंबानी और अडानी का कर्जा माफ किया।गलत का विरोध करने पर हमारे नेता राहुल गांधी को सांसद की सदस्यता से हटा दिया गया।

विधायक को सुनने उमड़ रही लोगो की भीड़

विधायक प्रकाश नायक की अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता व मिलनसारिता का ही परिणाम है कि लोग बिना किसी झिझक के उन तक अपने सार्वजनिक निजी समस्याओं को बताने भी कोई परहेज नहीं करते है।यही कारण है कि जारी जनसंपर्क अभियान के हर ग्रामवासी विधायक को देखने सुनने व उनसे मिलने को आतुर जान पड़ रहा था।वही विधायक भी अपने बीते चार वर्षो के कार्यकाल में समूचे रायगढ़ विधानसभा में सक्रिय रहते हुए न केवल लोगो की समस्याओं की जानकारी ली।बल्कि उसका निवारण करते हुए विकास कार्यों की नई इबारत लिखी गई है।रायगढ़ विधानसभा के प्रत्येक ग्राम में बिजली,पानी,सड़क,नाली,सामुदायिक भवन जैसी मूलभूत सुविधाओ को मुहैय्या कराने अहम जिम्मेवारी निभाई गई।

इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम के विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों के प्रमुख रूप से रोहित पटेल,किशोर कसेर,सुभाष चौहान,बिहारी यादव,जगमोहन,खीर सागर पाईक,भुवनेशवर साहू, सूर्या पुजारी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम् भारी संख्या में ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

कानून की जीत : अपराधिक मानव वध में आरोपी को 10 साल सश्रम कारावास की सजा…इंस्पेक्टर कुमार गौरव साहू की सटीक विवेचना ने संगीन...

रायगढ़, 6 दिसंबर । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले में कानून की...

More Articles Like This

error: Content is protected !!