रायगढ़ / जिले के नेत नगर क्षेत्र में हो रहे नहर निर्माण को लेकर जमकर बवाल की स्थिति उत्पन्न हुई जहां 13 मार्च से सियासी हलचल शुरू हो गई है। खेत के बीचो बीच से जाती हुई नहर को लेकर किसानों ने पुरजोर विरोध जताया था उसके बाद भी नहर निर्माण का कार्य जोर-शोर से शुरू कर दिया गया। सैकड़ों किसानों की खेत से जाती हुई नहर, उल्लेखनीय है कि वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि यह नहर के निर्माण होने से रायगढ़ शहर को पानी की किसी भी प्रकार की किल्लत नहीं होगी। जबकि 2013 से इसकी स्वीकृति हो चुकी है

विदित हो कि राज्य में बीजेपी का शासन काल चल रहा था। जहां अब बीजेपी विपक्ष में बैठी है तो इस मुद्दे को जोर शोर से उठा रही है 24 मीटर की नहर 9 मीटर की कर दी गई। वहीं रायगढ़ के युवा नेता विभाष सिंह के तत्वधान में 15 से 20 लोग मुख्यमंत्री से मिले जहां उन्होंने

अपनी व्यथा को सुनाइए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा इसमें जांच होगी जांच होने तक काम बंद कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि विभाष सिंह मुख्यमंत्री के करीबी माने जाते हैं और आम लोगों के दुख सुख पर सदैव खड़े रहते हैं।
अखिलेश त्रिपाठी, आकाश यादव, लल्लू सिंह, हरभजन सिंह, पदमालोचन प्रधान, संजय गुप्ता सतवीर सिंह, अनादि गुप्ता, गदाधर प्रधान, रामकृष्ण गुप्ता, दलबीर सिंह विकी सिंह, शामिल रहे।










