रायगढ़ / संकट मोचन भगवान बजरंगबली का जन्मोत्सव आज बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें ऐतिहासिक कमला नेहरू पार्क से निशान यात्रा निकाली गई आपको बताना चाहेंगे कि हजारों की तादाद में श्रद्धालु गढ़ शामिल हुए, लगातार यह दूसरा वर्ष है कि यह निशान यात्रा और भी भव्य और अलौकिक रही, अंजनी के लाला के गगनचुंबी जयकारों से सारा शहर गूंज उठा, काफी दूरदराज से हनुमान जी के जन्मोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। 6:30 से यह निशान यात्रा की शुरुआत की गई थी पूजा पाठ महा आरती के बाद इसकी शुरुआत ही गई, जहां गाते बजाते पहाड़ मंदिर को पहुंची राम भक्त हनुमान का पूजा अर्चना हुआ, आम जनता के लिए सुख समृद्धि वह शांति के लिए मंगल कामना की, तथा महा भंडारे का आयोजन भी किया गया था हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने उपस्थित थे।








