spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

दो सीटो से पूर्ण बहुमत के सफर में पीढ़ियां खप गई :- गोमती साय

spot_img
Must Read

स्थापना दिवस पर गोमती साय ने कहा सत्ता के सिंहासन पर कार्यकर्ताओ ने पहुंचाया

भारतीय जनता पार्टी का मूल श्यामाप्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में निर्मित भारतीय जनसंघ है। 1977 में आपातकाल की समाप्ति के बाद जनता पार्टी के निर्माण हेतु जनसंघ अन्य दलों के साथ विलय हो गया। भाजपा के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई एवम श्रद्धेय लाल कृष्ण आडवाणी जी है। 1984 के दौरान गुजरात के मेहसाना में ए के पटेल एवम आंध्रा प्रदेश के हनाम खोड़ा में चंदू पटिया रेड्डी दो सांसदों ने प्रवेश किया आज यह पहला मौका है जब केंद्र में पहली बार कोई गैर कांग्रेसी सरकार पूर्ण बहुमत से दोबारा सत्‍ता में आई है. यह मोदी मैजिक ही है जिसके जरिए बीजेपी 2 से 303 सीटों तक पहुंच गई. लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी को मिला प्रचंड बहुमत इस बात कहा सबूत है कि बीजेपी अब लोगों की पहली पसंद है. करीब 15 से अधिक राज्‍यों में बीजेपी को 50 फीसद से अधिक वोट मिले. बीजेपी को यहां तक पहुंचने में कई उतार चढ़ाव देखने पड़े. 1984 में जब इंदिरा गांधी की हत्‍या की वजह से देश में सहानुभूति की लहर चल रही थी तो उसमें बीजेपी के दो नेता संसद पहुंच पाए थे. तब कांग्रेस ने उनका और पार्टी का मजाक उड़ाया था। पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्‍ता के शीर्ष पर सबसे ज्‍यादा सीटें लेकर बैठने वाली बीजेपी को पूर्ण बहुमत तक का सफर तय करने में 30 साल लग गए। इस सफर में कार्यकर्ताओ की पीढ़ियां खप गई। 1977 में जनसंघ का जनता पार्टी में विलय हो गया. दो साल बाद जनता पार्टी के टूटने के बाद 1980 में BJP की नींव रखी गई. BJP ने 1984 में अपना पहला चुनाव लड़ा और 2 सीटों पर जीत हासिल की. पांच साल बाद 1989 के चुनाव में बीजेपी 2 सीट से 86 पर पहुंच गई. 1991 में दोबारा चुनाव हुए और BJP की सीटें बढ़कर 120 यानी 22% हो गईं।अयोध्‍या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर लाल कृष्ण आडवाणी ने 25 सितंबर 1990 को रथ यात्रा निकली थी। मौजूदा प्रधान मंत्री मोदी ने कश्मीर के लाल चौक में झंडा फहरा कर यह संकेत दिया कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है l पूर्ण बहुमत के आने के पहले भाजपा ने अपने वर्षो पुराने वादों को पूरा किया जिनमे धारा 370 की समाप्ति एवम राम मंदिर का निर्माण शामिल है l मोदी जी के नेतृत्व में आज देश का विश्व में सम्मान बढ़ा है l

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!