रायगढ़। राहुल गांधी की संसद में आवाज बंद कराने और उनकी सदस्यता षड़यंत्र पूर्वक समाप्त करने का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस अब अडानी मामले को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में पोस्ट कार्ड सत्याग्रह आंदोलन करेगी। आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पोस्ट कार्ड जारी कर आमलोगों को इस आंदोलन में जुड़ने की बात कही। युवा कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री से सीधे तीन सवाल पूछकर जवाब मांगा जाएगा। दरअसल राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता रद्द होने के मामले को लेकर कांग्रेस अलग अलग तरह से केन्द्र सरकार के विरोध में लगातार आंदोलन कर रही है। इसी क्रम में युवा कांग्रेस अब सीधे प्रधानमंत्री से अडानी मामले को लेकर सवाल पूछने पोस्ट कार्ड सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर रही। मंगलवार को इसके लिए युवा कांग्रेस ने प्रेसवार्ता कर जहां इसकी जानकारी दी। वहीं पोस्ट कार्ड जारी कर प्रधानमंत्री मोदी से अडानी के साथ संबंध को लेकर तीन सवाल पूछने का उल्लेख किया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल का कहना था कि राहुल गांधी कांग्रेस के शीर्ष नेता हैं। केन्द्र सरकार उनका लगातार अपमान कर रही है, संसद में उनकी आवाज को बंद कराने का प्रयास किया गया। इसलिए अब आम मतदाता प्रधानमंत्री से सीधे सवाल पूछेगी। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पोस्ट कार्ड लेकर मतदाता के पास जाएंगे।और मतदाता का नाम पता और मोबाइल नंबर के साथ हस्ताक्षर लेकर प्रधानमंत्री के नाम भेजा जाएगा। इस दौरान शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला, युकां के प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डेय सहित आशीष मिश्रा व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


















