रायगढ़ । बरमकेला तहसील मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम खिचरी के जगन्नाथ मंदिर परिसर बीचबस्ती में संगीतमय रामकथा श्रीरामचरित मानस गायन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें प्रतिष्ठित एवं सुपरिचित मानस गायक कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। आमंत्रित कलाकारों में जहाँ मारुति मानस मंच सरवानी पुसौर से चुड़ामणी सिदार एवं उनकी टीम रायगढ़ मानस मंच से भोजराम पटेल एवं संगतकार श्रीराम जानकी मानस परिवार रायगढ़, गायिका रागिनी एवं पायल लोमेश वैष्णव की मानस समिति शामिल है।
आयोजन समिति के संयोजक मनोहर पटेल ने बताया कि हमारे ग्राम में प्रतिवर्ष रामनवमीं के अवसर पर संगीतमय रामचरित मानस कथा का आयोजन किया जाता है जिसमें हमारे ग्राम एवं आस पास के मानस मंडलियों के साथ विशेष कलाकारों को आमंत्रित किया जाता है। हमारे ग्राम के ही मानस कथाकार व्याख्याता भोजराम पटेल सहित विशिष्ट कलाकार इस आयोजन में अपनी संगीतमय कथा सुनाते है और श्रध्दालु भक्तजन रामनवमीं पर्व के अवसर पर प्रभु श्रीराम भक्ति की रसधार में अभिसिंचित होते है। इस बार गुरुवार 30 मार्च को यह कार्यक्रम ग्राम खिचरी बीच बस्ती जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में सम्पन्न होगा इसमें सभी मानस प्रेमी सादर आमंत्रित है।








