घरघोड़ा। एनटीपीसी तिलाई पाली की तिलोत्तमा समिति द्वारा घरघोड़ा के हाई स्कूल मैदान में बसंत मेला आयोजित किया गया है। जिसमें आज सुबह से ही घरघोड़ा नगर पंचायत उपाध्यक्ष के तत्वधान में नगर वासियों ने एनटीपीसी के खिलाफ जमकर विरोध जताया है तथा एनटीपीसी गो बैक नारे भी लगे हैं सुबह से ही काफी संख्या में नगर वासियों ने विरोध प्रदर्शन किया है।
गौरतलब हो कि एनटीपीसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में घरघोड़ा नगर पंचायत से किसी भी महिला समूह को शामिल नहीं किया गया था। एनटीपीसी से ही संबंधित महिलाओं को शामिल किया गया था। इस प्लांट के लगने के बाद से किसी भी प्रकार का घरघोड़ा ब्लॉक को सहयोग नहीं दिया जाता विकास कार्यों की तो बात दूर है कंपनी प्रबंधन बात भी नहीं करना चाहते है। घरघोड़ा नगर में स्थानीय स्तर पर कम से कम 50 महिला समूह हैं।
बहरहाल काफी विरोध के बाद एनटीपीसी प्रबंधन ने उपाध्यक्ष उस्मान बेग से बात की आश्वासन दिलाया है कि कंपनी की ओर से घरघोड़ा तहसील और नगरवासियों की हमेशा ही सहयोग किया जाएगा।










