spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Friday, December 5, 2025

योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आपसी समन्वय के साथ करें कार्य-सांसद श्रीमती गोमती साय

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read


सांसद श्रीमती साय ने ली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक

रायगढ़, / रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष रायगढ़ में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, श्रीमती सुनीति राठिया, श्री सुभाष पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, डीएफओ श्री अभिषेक जोगावत उपस्थित रहे।
          सांसद श्रीमती गोमती साय ने केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि दिशा समिति की बैठक का उद्देश्य जिले में योजनाओं के क्रियान्यवन एवं उसके प्रगति का मूल्यांकन करना है। उन्होंने कहा कि लोगों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। सभी विभाग बेहतर तालमेल के साथ इन विकास कार्यों को गति दें, जिससे अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे। बैठक में सांसद श्रीमती साय ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी एवं ग्रामीण, रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
सांसद श्रीमती साय ने कहा कि जल-जीवन मिशन के माध्यम से घर-घर तक पेयजल पहुंचाने की योजना है। उन्होंने पीएचई को जल-जीवन मिशन के कार्यो में तेजी लाने के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्लूडी को जिले के विभिन्न सड़क निर्माण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यो को भी शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। सांसद श्रीमती साय ने क्षमता से अधिक माल परिवहन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने सांसद श्रीमती साय को जानकारी दी कि आरटीओ द्वारा वाहनों की जांच व कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने स्वास्थ विभाग द्वारा संचालित आयुष्मान भारत, चिरायु, खूबचंद बघेल के प्रगति की जानकारी ली। श्रीमती साय ने कहा की जिले में आयुष्मान कार्ड नहीं लेने एवं इलाज में कोताही बरतने वाले प्राइवेट अस्पतालों पर कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने जिले को एनिमिया एवं कुपोषण मुक्त करने के लिए गर्भवती महिलाओं को फोकस कर कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे बच्चों को कुपोषित होने से बचाया जा सके। सीएमएचओ श्रीमती मधुलिका सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधित शिकायतों के लिए सभी प्राइवेट अस्पतालों के बाहर शिकायत नंबर चस्पा किया जाएगा एवं शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाही की जाएगी। इसके अलावा कुपोषण मुक्त के लिए गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार के संबंध में मार्गदर्शन के साथ समय-समय पर स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण की जाती है। सांसद श्रीमती गोमती साय ने कहा कि जिले में विभिन्न प्रकार के उद्योग संचालित है। इन उद्योगों में स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर मिलना चाहिए, इसके लिए उद्यमियों के मांग के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।
  सांसद श्रीमती साय ने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को कहा कि किसानों को फसल बीमा लेने के प्रोत्साहित करें, जिससे किसानों को विशेष स्थिति में नुकसान न उठाना पड़े। इस दौरान उन्होंने दलहन-तिलहन, कोदो-कुटकी, रागी एवं गेहूं जैसे अन्य फसलों के रकबा विस्तार करने को कहा। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सांसद श्रीमती साय को जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की जानकारी दी। श्री सिन्हा ने बताया कि जिले में नए आत्मानंद स्कूलों के साथ महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से रीपा गोठान पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में जल सवंर्धन की दिशा में नरवा योजना पर कार्य किया जा रहा है। इससे भू-जल स्तर बढऩे के साथ किसानों को अतिरिक्त फसल लेने में सहायता मिलेगी। इस दौरान बैठक में श्री पवन शर्मा, लक्ष्मी पटेल, श्री मनोज प्रधान, सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री अबिनाश श्रीवास, उप संचालक कृषि श्री अनिल वर्मा, ईई पीडब्लूडी श्री आर.के.खाम्बरा, डीईओ श्री बी.बाखला, सहायक संचालक उद्यानिकी डॉ.कमलेश दीवान, सहायक संचालक मत्स्य श्री पाटले, फूड ऑफिसर श्री चितरंजन सिंह, अपेक्स बैंक श्री सोढ़ी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अग्निवीर चयन परीक्षा में तमनार के श्रीजेश की सफलता; अदाणी फाउंडेशन की पहल से सपनों को मिला पंख

रायगढ़, 5 दिसम्बर 2025: /देश सेवा का सपना देखने वाले तमनार ब्लॉक के श्रीजेश डोलेसरा ने भारतीय सेना के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!