रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जो अपनी रहन सहन नए तौर-तरीकों के लिए जानी जाती है उसी राजधानी से मंगलवार रात एक बड़ी वारदात की खबर मिलती है जी हां आपको बताना चाहेंगे मुस्लिम परिवार दो जोड़ों ने शादी की लव मैरिज, दोनों ही युवक-युवती रायपुर शहर के ही हैं। परिवार के रजामंदी पर खुशनुमा माहौल में निगाह हुआ। जिसमें परिवार के सभी लोग खुशी-खुशी शामिल हुए। 19 फरवरी को शादी हुई। 21 फरवरी को जिसका रिसेप्शन पार्टी घर पर रखी गई थी। युवक का नाम असलम और युवती का नाम कहकशां बताया जा रहा है।
दोनों शादी के बंधन में बंधने के बाद राजातालाब इलाके की रहने वाली कहकशां बानो, उसके पति के साथ ब्रिज नगर में रहने के लिए आई। दोनों की कमरे में किसी बात को लेकर जोर जोर से चिल्लाने की आवाज आने लगी। उसके कुछ देर बाद ही जब परिवार के लोगों ने दरवाजा खटखटाया कुछ आवाज नहीं आने पर जब दरवाजा को तोड़ा गया तो देखा कि दोनों का शव लहूलुहान पड़ा हुआ है।
कहकशां बानो के शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे। 15 बार चाकू से शरीर के हर एक अंग को गोदा गया था। काफी हद तक खून बह गया था। वही असलम के भी जांघ, गले, हाथों पर चाकू से वार के निशान देखे गए हैं। जहां पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में ले लिया गया है सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। किन कारणों से यह घटना घटित हुई पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।
इस विभास घटना से परिवार के लोग सदमे में हैं तो वही एक पड़ोसी का चौकाने वाला बयान सामने आया है युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। मंगलवार सुबह से ही कई उटपटांग हरकतें कर रहा था।










