हाथ से हाथ जोड़ो सह कार्यकर्ता मिलन समारोह के तहत विधायक प्रकाश नायक ने सांकरा ( रैबो पारा ),सांकरा (मोहदी पारा),ठेंगागुड़ी,बोरीदा , लुकापारा(जगन्नाथ मंदिर),भठली,राजपुर, भूलूमुड़ा ,कंचनपुर सहित दर्जन भर ग्रामों में किया सघन जनसंपर्क
रायगढ़-आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार है।और प्रदेश के मुखिया गांव के रहवासी है।और जब एक गांव का आदमी प्रदेश का मुखिया बना तो उन्होंने अपनी योजनाओं के माध्यम से गांव,गरीब,युवा,महिलाओ व किसानों के हित में कार्य कर रहे है।एक और जहा योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की कांग्रेस सरकार धान की कीमत में वृद्धि करने का कार्य कर रही है तो वही दूसरी और केंद्र की भाजपा सरकार लगातार पेट्रो डीजल व रसोई गैस के दाम बढ़ा रही है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा सह
कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधन में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि केंद्र सरकार की महंगाई नीति की वजह से आमजन परेशानी उठा रहे है।कांग्रेस शासन द्वारा भूमिहीन किसानों को 7 हजार रुपए सालाना,राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम क्लब को विभिन्न सांस्कृतिक एवम खेल गतिविधियों के लिए 1 लाख रुपए सालाना उपलब्ध करा रही है।प्रदेश में 15 वर्षो से भाजपा रमन सिंह की सरकार रही है।जिनके द्वारा किसानों को महज 15 वर्षो तक धान की कीमत में वृद्धि करने का कोरा आश्वासन दिया गया।परंतु कीमत में वृद्धि नही हो सकी।वही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही अपने वायदे के मुताबिक भूपेश सरकार द्वारा धान की कीमत में वृद्धि की गई।जिसे लेकर किसान भाई उत्साहित है।वर्तमान में आप लोगो के सुख दुख में शामिल होने कोई नही आयेगा।परंतु चुनाव के नजदीक आते ही बड़े बड़े नेता आप लोगो के समक्ष आपको रिझाने पहुंचेंगे।15 वर्षो तक रमन की भाजपा सरकार ने प्रदेशवासियों को ठग का राज किया है।मेरे 4 वर्षो के
कार्यकाल में आप लोगो के द्वारा विकास कार्यों को लेकर मेरे समक्ष जो भी मांगे रखी गई।उसे मेरे द्वारा एक एक कर पूरा किया जा रहा है।
ग्रामीणों में उत्साह ,विधायक को भाई बेटा समझ लूटा रहे स्नेह
गौरतलब हो कि हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा सह कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम के तहत सरिया क्षेत्र के ग्रामों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाते हुए ग्रामोंजनों से भेट मुलाकत कर उनकी समस्याओं को सुन उसका त्वरित निराकरण कर रहे है।इसी तारतम्य में रविवार को ग्राम सांकरा ( रैबो पारा ),सांकरा (मोहदी पारा),ठेंगागुड़ी,बोरीदा , लुकापारा(जगन्नाथ मंदिर),भठली,राजपुर, भूलूमुड़ा ,कंचनपुर पहुंच लोगो से भेट मुलाकात की गई। ।बताना लाजमी होगा कि जहा बड़े बड़े जनप्रतिनिधि चुनावी वर्ष में ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो की सुध लेते है वही विधायक प्रकाश नायक अपने बीते 4 वर्षो के कार्यकाल में न केवल लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम में पहुंचकर
लोगो को विकास कार्यों की सौगात दे रहे है।बल्कि उनके उचित निर्माण कार्यों को लेकर भी विधायक प्रकाश नायक गंभीर नजर आते है।जो मौका स्थल पर ही पहुंच विकास कार्यों का निरीक्षण कर निर्माण एजेंसियों को उचित दिशा निर्देश भी प्रदान कर रहे है।यही कारण है कि ग्रामीण अंचलों में विधायक प्रकाश नायक के लोकप्रियता की तूती बोलती नजर आती है।जहा उनके आगमन से ही समूचा ग्राम कांग्रेसमय नजर आने लगता है।यही नहीं भारी संख्या में महिला पुरुष उनके स्वागत सत्कार के आतुर जान पड़ते है।इसके अलावा विधायक की सादगी भी ग्रामीणजनों में विधायक के प्रति अपनत्व का भाव जगा रही है।यही कारण है कि लोग न केवल विधायक के समक्ष निसंकोच अपनी समस्याओं को रखते है।बल्कि विधायक को भाई बेटा समझ अपना स्नेह लुटाते है।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरिया केशव पातर,जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,अरुण शर्मा,पूर्णचंद बैरागी,राजू प्रधान,नरेंद्र डनसेना,पदमन प्रधान,कमल प्रधान,जगेशनी प्रधान,लेखरु साहू,ओंकार पटेल, विलास प्रधान,विनोद दास सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिकों एवम् ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।