कांदुरपाली ,पुजेरीपाली बोर्रासेनी , रतनपाली , बुदबुदा,नवापारा,पंचधार,लिप्ति सहित दर्जन भर ग्रामों में सघन जनसंपर्क
रायगढ़- विधायक प्रकाश नायक की अध्यक्षता एवं सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की उपस्थिति में सरिया क्षेत्र के पोलिंग बूथों में हाथ से हाथ जोड़ो सह कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम के तहत तीसरे दिवस ग्राम कांदुरपाली बस्ती,पुजेरीपाली बस्ती,पुजेरीपाली बोर्रासेनी , रतनपाली , बुदबुदा,नवापारा(बुदबुदा) , नवापारा(पंचधार) ,पंचधार (राम मंदिर),पंचधार(चौहान मोहल्ला),पंचधार(लिप्ति पारा),महाराजपुर सहित दर्जनभर ग्रामों के रहवासियों से सघन जनसंपर्क किया गया।वही इस अभियान के तहत विधायक प्रकाश नायक द्वारा बकायदा ग्राम के मध्य चौपाल लगाकर लोगो की समस्याएं सुनी।साथ ही उन समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।वही इस अवसर पर विधायक प्रकाश नायक द्वारा भाजपा सरकार की नाकामयाबियो को बताते हुए प्रदेश की कांग्रेस भूपेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं से लोगो को अवगत कराया गया।उन्होंने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस शासन द्वारा लगातार

गांव,गरीब,किसान,युवा,महिलाओ सहित हर वर्ग के लिए लाभदायी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।जिसमे धान मूल्य में वृद्धि,युवा मितान,गोठान सहित अन्य योजनाएं शामिल है।वही उन्होंने बताया कि भूपेश सरकार द्वारा जो वायदा किया गया उसे पूरा करके दिखाया गया।एक और जहा प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार लोगो की उन्नति के लिए कार्य कर रही है तो वही दूसरी और केंद्र की मोदी सरकार महंगाई बढ़ाने का कार्य कर रही है।प्रधानमंत्री गांव गरीब किसान की बात नही करते।छत्तीसगढ़ में जहा धान की कीमत 2640 रुपए है तो वही पड़ोसी राज्य उड़ीसा में 2040 रुपए है।यदि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आती है तो 2800 रुपए धान की कीमत होगी।वही भाजपा के सत्ता में आने पर धान की कीमत2040 हो जायेगी।साथ ही गांव गरीब के लिए चलाई जा रही योजनाओं भी बंद हो जाएगी।

विधायक को सुनने उमड़ रही ग्रामीणों की भीड़
गौरतलब हो कि यह विधायक प्रकाश नायक की कार्यप्रणाली का ही नतीजा है कि सरिया क्षेत्र में उनकी अध्यक्षता में आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की ग्रामीण क्षेत्रों में न केवल जमकर सराहना की जा रही है।बल्कि लोग भारी संख्या में विधायक को सुनने भी चौपाल में उमड़ रहे है। यह विधायक प्रकाश नायक की विकास कार्यों के लिए सक्रियता ही है जिसकी वजह से अपने लाडले विधायक को लेकर लोगो में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है।जहा ग्रामीणजन परंपरागत तरीके से विधायक प्रकाश नायक का स्वागत बाजे गाजे फूल मालाओं के साथ तिलक लगाकर कर रहे थे।
वही भारत जोड़ो यात्रा के साथ भेट मुलाकात कार्यक्रम में न केवल बेझिझक वे विधायक के समक्ष अपनी बात रख रहे है।बल्कि उसका समाधान भी उन्हें मिल रहा है।इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से विकास कार्यों को लेकर किए जा रहे मांगो की पूर्ति भी किया जा रहा है।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से केशव पातर ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस ,जिला पंचायत सद्स्य कैलाश नायक,किरण पंडा संगठन प्रभारी सरिया,विधायक प्रतिनिधि अरुण शर्मा,विधायक प्रतिनिधि नरेश साहू,विधायक प्रतिनिधि पदमन प्रधान, नरेंद्र डनसेना एल्डरमैन ,उपेंद्र पाट्रे,ओंकार पटेल सरपंच संघ अध्यक्s,रिंकू केसरवानी,युवराज चौधरी,नंद किशोर विश्वाल,गणपति पाणी,बाबूलाल प्रधान,कृष्णचंद प्रधान,राजाराम पटेल,शशिकला पटेल सरपंच,मधु साहू,दीपेश मेहर,गुरुदेव चौहान,राकेश साहू,कृष्ण मेहर,चैतन्य मेहर,किशोर पटेल,मोहन मेहर,कालिया पाते,क्षीतिभूषण मेहर, गुणमणि चौहान,
सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिकों एवम् ग्रामिणजनों की उपस्थिति रही।










