spot_img
spot_img
Tuesday, April 15, 2025

2023-24 के बजट हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्तमंत्री निर्मलासीतारमन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गोमती साय ने सदन में बजट का किया समर्थन

spot_img
Must Read

छत्तीसगढ़ सरकार साफ सुथरी मंसा के साथ यदि कार्य करेगी तो इस अमृत काल के काल खण्ड में छत्तीसगढ़ भी देश के विकसित राज्य में अग्रणी रूप में खड़ा होगा : गोमती साय

रायगढ़ः- रायगढ़ सांसद गोमती साय ने 2023-24 के बजट हेतु सांसद सत्र के दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्तमंत्री निर्मलासीतारमन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बजट के समर्थन कहां। बजट में प्रस्तुत प्रावधान गरीब, शोषित, वंचित, महिलाओं, जनजातियों के लिए किये गये प्रावधान को प्रशंसनीय बताया है। इस बजट को सभी वर्गो के लिए विकास में मील का पत्थर साबित होगा उन्होने कहा कि शोषित, वंचित, जनजातिय, महिलाये, किसान, मध्यम वर्गीय परिवार, बच्चे, छोटे डद्योग को ध्यान में रखकर बजट बनाया है। सांसद साय ने महिला सशक्तिकरण को लेकर कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में महिला सम्मान बजट पत्र योजना बजट में शामिल किया गया है जिसमें 02 साल के अधिक अवधि के लिए 02 लाख रूपये तक की राशि जमा योजना जिसमें 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। महिला के मातृत्व अवकास में वृद्धि की गई। सांसद साय ने जनजातिय समाज के उत्थान के लिए कहा कि अमृत काल के बजट में आदिवासी समुदाय को महत्वपूर्ण जगह दी है। इस बजट में कमजोर जनजाति समुदाय समुह के लिए 15 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। उन्होने ने बताया कि आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए देशभर में 740 एकलव्य मॉडल आदिवासी विद्यालय खोले जायेगें। इस हेतु 38500 शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की जावेगी। पूरे छत्तीसगढ़ के 24 जिलों में 73 एकलव्य आदिवासी विद्यालय संचालित है जिसमें लम्बे समय से 3000 शिक्षक पद रिक्त है इस बजट से इन रिक्तपदों की पूर्ति हो सकेगीं। इस अमृत काल के बजट में 2047 तक सीकलसेल अनिमिया को देर करने की शुरूवात के बारे में बताया, आगे कहा कि मैं जिस राज्य से आती हूॅ उस राज्य के हर परिवार में आयुष्मान भारत कार्ड जल जीवन मिशन उज्जवला गैस, मुफ्त में भरपेट राशन हर घर पहुंच रहा है,

छतीसगढ़ के विषय में कही ये बातें
भूपेश सरकार को लिया आड़े हाथों

पर मुझे इस बात की पीड़ा है कि छत्तीसगढ़ में काग्रेस की सरकार है मैं इस सदन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की जनता को बताना चाहती हूॅ कि भारत सरकार की गरीबों के लिए चल रही योजनाओं में घोटाले हो रहे है। छत्तीसगढ़ वासियों का हक प्रधानमंत्री आवास को कांग्रेस सरकार द्वारा छीना जा रहा है। छत्तीसगढ़ की जनता का शोषण किया जा रहा है। आज छत्तीसगढ़ में पिछले 04 वर्षो से विकास थम सा गया है रोड की बात की जावेंतो बत से बद्तर है। जहां पर चलना खुद के जीवन को संकट में डालने जैसा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार गरीब आदिवासियों के जल जंगल जमीन एवं उनके अधिकार उनसे छीन रही है उनका अधिकार छीनकर भू माफिया, रेत माफिया, कोल माफिया को दिया जा रहा है। जिससे छत्तीसगढ़ में माफिया राज की सरकार चल रही है। सांसद साय ने आगे गरीबी को लेकर भी कहा निश्चित ही इस बजट के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार साफ सुथरी मंसा के साथ यदि कार्य करेगी तो इस अमृत काल के काल खण्ड में छत्तीसगढ़ भी देश के विकासित राज्य में अग्रणि रूप से खडा होगा और अटल जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनेगा। भारत सरकार का फोकस भारत को ग्लोबल हब बनाने में है। एक्सपोर्ट को बढ़ाने और देश को आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने वाला है। उन्होने कहा कि यह बजट सर्वजन हिताय सर्व जन सुखाय के मूल मंत्र को चरितार्थ करने वाला बजट बताया। सांसद गोमती साय ने अंतिम में पुनः 2023-24 के बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्तमंत्री निर्मलासीतारमन का धन्यवाद एवं आभार जताया।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को करें ब्लैक लिस्टेड-कमिश्नर क्षत्रिय

सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा पर हो पूर्ण रायगढ़। निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने शुक्रवार को...

More Articles Like This

error: Content is protected !!