spot_img
spot_img
Tuesday, April 8, 2025

रोमांचक मुकाबले में संस्कार एकेडमी ने बिलासपुर को हराकर रायगढ़ कप जीता

spot_img
Must Read

गुरुकुल एकेडमी द्वारा आयोजित रायगढ़ कप का फाइनल संस्कार क्रिकेट एकेडमी ने दो विकेट से एसएस बिलासपुर की टीम को हराकर जीता। संचालक महेश दधीचि ने बताया कि फाइनल के समापन समारोह में मुख्य अतिथि रामचंद्र शर्मा, विनोद महामिया, शरणदीप सिंह, अमृत जटाल, धीरज सिंह और गुरुकुल एकेडमी के अध्यक्ष सलीम नियारिया के आतिथ्य में संपन्न हुआ। अतिथि रामचंद्र शर्मा ने आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की, विनोद महामिया ने वन डे मैच के फार्मेट को बेस्ट बताया,शरणदिप ने आयोजन के लिए समिति को बधाई दी, अध्यक्ष सलीम नियारिया ने आभार प्रकट किया, मंच संचालन महेश दधीचि ने किया।
मैच जबर्दस्त रोमांचक रहा
गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित रायगढ़ कब का आज फाइनल संस्कार क्रिकेट विरुद्ध एसएस क्लब बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें संस्कार क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और यह निर्णय उनका सही साबित भी हुआ बिलासपुर के 5 बल्लेबाज महज 80 रन आउट हो गए शेख साहिल ने 51 रन बनाए अनूप सिंह ने 32 रन संस्कार की तरफ से अतुल शर्मा ने 3 विकेट लिए और दो विकेट हिमांशु ने लिए इस तरह एसएस क्लब बिलासपुर की पूरी टीम 204 रन ही बना सकी 205 रन का पीछा करने उतरी संस्कार क्रिकेट एकेडमी की टीम ने यह लक्ष्य और और 48.2 ओवर आठ विकेट खोकर प्राप्त कर लिया संस्कार की तरफ से हिमांशु ने 36 संदीप कोरी ने 22 अतुल शर्मा ने 45 इम्तियाज खान ने 34 और देवव्रत राय ने 15 रन बनाए ऐसे स्कॉलर बिलासपुर की तरफ से निखिल ने 3 विकेट लिया शेख साहिल और मयंक को दो-दो विकेट मिला और वही सुशांत को एक विकेट मिला इस तरह संस्कार क्रिकेट एकेडमी यह मैच को 2 विकेट से जीत गई और रायगढ़ के फाइनल में कब्जा किया आज के मैन ऑफ द मैच अतुल शर्मा रहे आज के निर्णायक श्री आदित्य शर्मा और श्री रोशन देवांगन थे तथा स्कोरर आदर्श गुप्ता और नीरज गायकवाड थे

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

डॉक्टर अभिलाषा नायक ने पावर चैम्पियनशिप में चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया…सभी बच्चों में भरपूर उत्साह 

बरमकेल। बरमकेला विकासखंड के शासकीय के खुशी में जुलूस निकाला गया और गांव का भ्रमण किया गया प्राथमिक शाला खिचरी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!