spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Sunday, December 14, 2025

दिव्य शक्ति द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण के पहले बैच का हुआ समापन…जानकी काटजू महापौर ने दिया प्रमाण पत्र युवाओं को…

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

रायगढ़ / दिव्य शक्ति के द्वारा 2022 में बेरोजगार एवं जरूरतमंद युवकों के लिए मोटर ड्राइविंग की व्यवस्था की गई थी। जो बहुत ही सफल रहा ,, इस सफलता को देखते हुए 18 जनवरी 2023 को फिर से 100 लड़कों को निशुल्क प्रशिक्षण देने का घोषणा किया गया।

19 जनवरी को पहले बैच में 15 लड़कों की प्रशिक्षण शुरू हुई जो 5 फरवरी को पूर्ण हुआ इसका समापन 8 फरवरी को जानकी काटजू महापौर, आतिथ्य ने सभी भावी युवाओं को सर्टिफिकेट देकर समापन किया गया और दूसरे बैच के 15 युवकों को हरी झंडी दिखाकर

प्रशिक्षण की घोषणा की गई महापौर ने सभी युवकों को आशीर्वचन दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, सभी युवाओं के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी दिव्य शक्ति संस्था द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य में ना केवल युवा उनके परिजन भी इस नेक कार्य की सराहना कर रहे हैं गौरतलब हो कि इन्हें काम के अनेक

जगहों से कॉल भी आ रहे हैं जिससे कई घरों में खुशी की लहर उम्र पड़ी है। अच्छे प्रतिष्ठित संस्थाओं से सभी को रोजगार के सुलभ अवसर मिल रहे हैं 2022 में जिन लड़कों ने मोटर ड्राइविंग की कार्यशाला में में भाग लिया था उन सभी को आज किसी न किसी जगह पर एक अच्छी तनखा पर काम कर रहे हैं जिससे वे अपने घर का भी सहयोग खुशी मन से कर रहे हैं। आपको बताना चाहेंगे कि जहां ट्रेनिंग अभी पूरी ही नहीं हुई है उसके उपरांत भी कई युवाओं को रोजगार के सुखद अवसर प्राप्त हो रहे हैं।

जिससे दिव्य शक्ति संस्था की अध्यक्षा श्रीमती कविता बेरीवाल अति प्रसन्न है उनकी मेहनत और इस सराहनीय कार्य करने की पहल अब रंग ला रही है जिससे जिले भर से दूरदराज इलाकों से भी लोग उनसे जुड़ रहे हैं और मोटर ड्राइविंग सीखने की इच्छा उनसे जाहिर कर रहे हैं। निस्वार्थ भाव से कविता बेरीवाल बड़े पैमाने पर स्वयं के खर्चे पर युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। जिसमें उनकी संस्था के सभी सदस्यों का भी भरपूर सहयोग उनको मिल रहा है।

बड़े ही हर्ष के साथ आपको बताना चाहेंगे कि 15 दिन की ट्रेनिंग पूर्ण होते ही एक युवक को बिजली विभाग में नौकरी भी दी जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

आरक्षक भर्ती घोटाले की हो CBI जांच युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं- आशीष जायसवाल

युवा कांग्रेस रायगढ़ शहर जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती घोटाले पर सरकार पर निशाना साधते हुए...

More Articles Like This

error: Content is protected !!