spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

चक्रपथ डूबा पानी में…चक्रधर नगर रेलवे फाटक और शनि मंदिर रास्ते जाम…राहगीरों को…पढ़िए पूरी खबर

spot_img
Must Read

रायगढ़ / सावन मास के पहले ही दिन बादल जमकर बरसे । गुरुवार को दिन भर रुक रुक कर तेज बारिश होने से चक्रपथ खर्राघाट एसईसीएल जाने का रास्ता पूरी तरह जलमग्न हो गया। लगातार दो दिनों से आने जाने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और चक्रधर नगर रेलवे फाटक, शनि मंदिर रोड में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। चक्रपथ के डूब जाने से इन दोनों रास्तों पर बहुत अधिक भार पड़ता है। जहां अभी पूरा सावन का महीना बाकी है, रायगढ़ के जितने भी बड़े कार्यालय हैं कलेक्टेड, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, आरटीओ, कृषि विभाग, और अन्य सभी फाटक के उस पार मौजूद हैं जहां सैकड़ों लोगों का रोज आना जाना होता है और कई शासकीय अधिकारियों के बंगले भी मौजूद हैं। जिससे शहर सरकार को कोई मतलब नहीं है।

चक्रधर नगर रेलवे फाटक

रेलवे फाटक में 2 दिनों से गाड़ियों की लंबी कतार आपको देखने को मिल सकती है चक्रधर नगर चौक तक ये गाड़ियां खड़ी रहती है लंबा जाम जिससे होता है आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होती है और रेलवे फाटक हर 10 – 10 मिनट में ट्रेनों के पार होने पर फाटक को बंद कर दिया जाता है, अगर कोई फाटक से नहीं जाता है तो उसे शनि मंदिर होकर जाना पड़ता है।

शनि मंदिर रोड


शनि मंदिर रोड का भी वही हाल है जो फाटक का है आज शनिवार होने की वजह से शनि मंदिर में भक्तों की भीड़ होती है दूसरी ओर बड़ी छोटी गाड़ियों की लंबी कतार यहां भी देखने को मिल रही है। चक्रपथ डूबना यह कोई पहली बार नहीं है हर साल ही यही हाल रहता है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!