कल आरसीए और बिलासपुर के बीच दूसरा सेमी फाइनल
गुरुकुल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित रायगढ़ कप में आज पहला सेमी फ़ाइनल जे. एम. सी. ए विरुद्ध संस्कार क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया ,
टॉस जीत कर संस्कार ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया संस्कार ने 47 ओवर मैं 207 रन बनाए अपने 10 विकेट खोकर , संदीप ने 43 ,जगपाल ने 77 रनो का योगदान दिया । जे एम सी ए की तरफ़ से सौरभ ने 4 विकेट और अमन , आशिक ने 2 विकेट लिए ।
रनो का पीछा करने उतरी जे एम सी ए की टीम 206 रनो मैं ऑल आउट हो गई , प्रभात ने 42 ,अभिषेक ने 57 और सौरभ ने 47 रन बनाएं, संस्कार की तरफ से इम्तियाज ने 4 विकेट और संदीप , ससांक ने 2 विकेट लिए ,
इसी तरह यह रोमांचक मैच संस्कार ने मात्र 1 रनो से अपने नाम किया , आज के मेन ऑफ द मैच इम्तियाज रहे ,
आज के अंपायर मलय आइच और रोशन देवागन रहे स्कोटर की भूमिका मैं आदर्श गुप्ता तथा सहायक स्कोरर की भूमिका मैं नीरज गायकवाड थे ,
इसी कड़ी मैं कल दूसरा सेमी फाइनल ए. आर. सी विरुद्ध एस. एस. क्लब बिलासपुर के मध्य सुबह 9 बजे , लाल मैदान डिग्री कॉलेज मैं खेला जाएगा ।


















