spot_img
spot_img
Saturday, March 15, 2025

संस्कार एकेडमी की 1 रन से जेएमसीए पर रोमांचक जीत, पहुंची रायगढ़ कप के फाइनल में

spot_img
Must Read


कल आरसीए और बिलासपुर के बीच दूसरा सेमी फाइनल
गुरुकुल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित रायगढ़ कप में आज पहला सेमी फ़ाइनल जे. एम. सी. ए विरुद्ध संस्कार क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया ,
टॉस जीत कर संस्कार ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया संस्कार ने 47 ओवर मैं 207 रन बनाए अपने 10 विकेट खोकर , संदीप ने 43 ,जगपाल ने 77 रनो का योगदान दिया । जे एम सी ए की तरफ़ से सौरभ ने 4 विकेट और अमन , आशिक ने 2 विकेट लिए ।

रनो का पीछा करने उतरी जे एम सी ए की टीम 206 रनो मैं ऑल आउट हो गई , प्रभात ने 42 ,अभिषेक ने 57 और सौरभ ने 47 रन बनाएं, संस्कार की तरफ से इम्तियाज ने 4 विकेट और संदीप , ससांक ने 2 विकेट लिए ,

इसी तरह यह रोमांचक मैच संस्कार ने मात्र 1 रनो से अपने नाम किया , आज के मेन ऑफ द मैच इम्तियाज रहे ,

आज के अंपायर मलय आइच और रोशन देवागन रहे स्कोटर की भूमिका मैं आदर्श गुप्ता तथा सहायक स्कोरर की भूमिका मैं नीरज गायकवाड थे ,

इसी कड़ी मैं कल दूसरा सेमी फाइनल ए. आर. सी विरुद्ध एस. एस. क्लब बिलासपुर के मध्य सुबह 9 बजे , लाल मैदान डिग्री कॉलेज मैं खेला जाएगा ।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

विधानसभा में जनहित मुद्दों पर मुखर हो रहे विधायक उमेश पटेल

केलो परियोजना को शीघ्र पूर्ण कर किसानों को पानी दिए जाने का किया मांग किसानों के खाद बीज की कमी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!