रायपुर / छत्तीसगढ़ राज्य शासन के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने बयान में कहा कि हम आदिवासी हैं हिंदू नहीं,
छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता कवासी लखमा रायपुर के सर्किट हाउस में प्रेस से मुखातिब होते समय कहा हम हिंदू नहीं हैं हम आदि काल से आदिवासी हैं हमारे शादियों में पुजारी नहीं होते हैं हमारे पूजा-पाठ और हिंदुओं के पूजा पाठ दोनों ही अलग-अलग हैं इसलिए हम हिंदू नहीं हैं मंत्री जी हमेशा ही अपने अनोखे बयानों पर छाए रहते हैं। उन्होंने यहां तक कह डाला की यदि कोई उन्हें वनवासी कहता है तो वह उसे उस गांव यह जिले में घुसने नहीं देते हैं। वे आदिकाल से जंगलों की रक्षा करते आ रहे हैं हम आदिवासी लोग हैं जहां हम वन में निवासरत रहते हैं। पीढ़ी दर पीढ़ी से यही परंपरा चली आ रही है।
वनवासी कहे जाने पर उन्होंने सीधे-सीधे भाजपा पर भी तंज कसा है बीजेपी के कई नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कवासी लखमा ने कहां की सामने आकर बात करें । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और बृजमोहन अग्रवाल को वनवासी कहे जाने पर मुंह तोड़ जवाब दिया है।










