रायगढ़ / भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में विमला साइडिंग के पास खरसिया रोड से आती हुई कोयला लोड ट्रेलर में लगी भीषण। आग की लपटें इतनी तेज थी की गाड़ी पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गई। गनीमत की बात यह रही कि ट्रक ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई, आसपास के लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। कुछ ही घंटों में भारी वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गई। यह घटना आज शाम 4:30 बजे की बताई जा रही है। जहां घटनास्थल पर दमकल की 2 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है मौके पुलिस भी पहुंच चुकी है।
किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। कुछ घंटों तक सड़क के दोनों छोर से लोगों का आना जाना बाधित रहा।










