पत्थलगांव.30 जनवरी.(रमेश शर्मा)
पत्थलगांव तहसील का काडरों गांव में शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर एक युवक ने अपने पिता की लात घूंसों से निर्माता पूर्वक पिटाई कर हत्या कर दी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने आज बताया कि इस मामले की बागबहार थाना पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने चंद घंटों में पिता की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
काडरों गांव का युवक रामजीवन केरकेट्टा का शराब पीने की लत को लेकर अक्सर उसके पिता से विवाद होता था. पुलिस ने बताया कि आज भी आरोपी का अपने पिता से शराब का सेवन करने के लिए पैसे नहीं मिलने पर काफी वाद विवाद हुआ था. इस दौरान आरोपी ने पिता सुखीराम की निर्मम पिटाई करने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
इस मामले की सूचना मिलते ही बागबाहर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Must Read










