रायगढ़ / जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनूमुड़ा इलाके में आज सुबह अपने ही घर में युवक की जली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक मूलनिवासी सोनूमुड़ा का है लेकिन भाइयों में आपसी विवाद होने के कारण वह विनोबा नगर में रहता था। मृतक युवक का नाम जितेश चौहान बताया जा रहा है उम्र 42 वर्ष।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक कल अपने दो भाइयों के साथ शाम को देखा गया था। गौरतलब हो कि तीनों भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद अधिक बढ़ने के कारण मृतक को किसी नुकीली वस्तु से मारा गया तत्पश्चात साक्ष्य छुपाने के इरादे से दूर तक घसीटा गया फिर आग लगा दी गई। जिससे मृतक का शरीर पूरी तरह नहीं जला है आनन-फानन में मौके से दोनों अपराधी फरार बताए जा रहे हैं जिसकी सूचना जूटमिल थाना प्रभारी को आज सुबह मिली दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
शव को बरामद कर लिया गया है जिसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। जूट मिल थाना प्रभारी दोनों अपराधियों की सरगर्मी के साथ खोजबीन कर रही है।