रायगढ़ / जी हां यह कोई आम बात नहीं है हाईप्रोफाइल मामला है जो नवीन जिंदल, जिंदल स्टील पावर लिमिटेड के चेयरमैन जिनको खुलेआम बिलासपुर सेंट्रल जेल के कारागार में रहने वाले कैदी ने बड़े ही अभद्र पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी दे डाली। कैदी ने डाक के माध्यम से यह पत्र को रायगढ़ जिंदल प्लांट भेजा गया।

गौरतलब हो कि 23 जनवरी को एक पत्र पावर प्लांट में आता है और जिसे जेएसपीएल के महाप्रबंधक सुधीर राय ने खोला खोलते ही उनके होश उड़ गए। इस पत्र में गाली गलौज के साथ कई अपमानजनक भाषाओं के साथ नवीन जिंदल को धमकी दी गई थी कि 48 घंटों के भीतर ₹50 करोड़ दिए जाए, नहीं तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। महाप्रबंधक के पढ़ते हैं उनके पैरों तले जैसे जमीन ही खिसक गई। आनन-फानन में उन्होंने कोतरा रोड थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

युवा उद्योगपति नवीन जिंदल को खत भेजने वाला सेंट्रल जेल बिलासपुर से भेजा गया जिसका नाम जितेंद्र कुमार जैन द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायालय जांजगीर चांपा, कैदी नंबर 4563 – 97 है

उद्योगपति नवीन जिंदल का उद्योग छत्तीसगढ़ सबसे बड़े पैमाने का है। जिसमें हजारों करोड़ों रुपए निवेश किया गया हैं वही सीमेंट, माइनिंग, स्टील पावर, उद्योगों की स्थापना की गई है। इस स्टील प्लांट में हजारों लोगों को रोजगार दिया गया है तथा खत को बेहद संजीदगी से लेते हुए कोतरा रोड पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किया है।







