पत्थलगांव.11 जनवरी. (रमेश शर्मा)
जशपुर वन मंडल का पत्थलगांव वन परिक्षेत्र का कटंगजोर गांव में आज एक किसान के कुएं में गिरे हाथी को जेसीबी की मदद से सुरक्षित निकाल कर जंगल में छोड़ दिया है.
हालांकि इस हाथी को कुऐं से बाहर निकालने का रास्ता बनाने में वन अमला और ग्रामीणों को घंटों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी लेकिन 8 घंटे के बाद हाथी सकुशल निकल कर जंगल चले जाने से सभी ने राहत की सांस ली है.
वन मंडल अधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि पत्थलगांव का कटंगजोर गांव के समीप देर रात को 12 हाथियों का दल विचरण कर रहा था. कड़कड़ाती ठंड के दौरान गांव में हाथियों का बड़ा दल पहुंचने की सूचना मिलते ही गांव में दहशत फैल गई थी . इन हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने के दौरान अचानक एक हाथी किसान के कुऐं में गिर गया.
इस हाथी की चिंघाड़ सुनकर हाथियों का पूरा दल कुऐं के समीप एकत्रित हो गया था. हाथियों ने अपने दल के सदस्य को बाहर निकालने का काफी प्रयास किया , पर वे सफल नहीं हो सके.
देर रात को इस हाथी के कुऐं में गिर जाने के बाद वन विभाग का अमला भी तत्काल मौके पर पहुंच गया और मदद के उपाय शुरू कर दिऐ थे.
अंततःआज सुबह आठ बजे कुंऐं में गिरे इस हाथी को जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया. कुऐं से बाहर निकल कर इस हाथी ने एक ग्रामीण को सूढ़ से पटक कर घायल भी कर दिया है.










