जिला रायगढ़ की क्रिकेट टीम घोषित कर दी गई है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि पुसौर टूर्नामेंट के लिए टीम घोषित की गई है,2 जनवरी को को महाराष्ट्र की टीम जलगांव के साथ मैच होगा जो 35/35 ओवर का होगा। घोषित टीम इस प्रकार है*
राहुल सिदार कप्तान ,अमित कुंवर,रवि सिंह,सचिन चौहान,विकास द्विवेदी,राहुल नायक,अजहरूल,डीकेश साव,कृषण सोनी,सक्षम चौबे,अजीत सिंह,मयंक सिदार,आसिफ खान ,शेख जावेद,मोहसिन अहमद शामिल हैं। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सन्तोष पांडेय ने बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।








