सारंगढ़ बिलाईगढ़ / बीती रात सारंगढ़ बिलाईगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले टिमरलगा खदान में सरपंच परिवार की कार जा गिरी ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरपंच मीनू पटेल, पति महेंद्र पटेल, और महेंद्र के पिता और माता, उनकी पुत्री भी उस कार में सवार थे बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच परिवार उड़ीसा की ओर से वापस आ रहे थे। चार पहिया वाहन को बैक करने के दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया।
गौरतलब हो कि यह भयावह घटना लगभग रात 11:00 बजे की बताई जा रही है जिसमें गनीमत की बात रही की सरपंच की बेटी खदान से किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकली, उसने पास ही के पेट्रोल पंप में जाकर पूरी घटना को बताइए, जहां मौजूद लोगों ने तत्काल ही थाने में जिसकी सूचना दी एसपी सहित तमाम पुलिस के अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे, गोताखोरों की सहयोग से अभी एक शव को बरामद किया गया है। तीन लोगों की खोजबीन जारी है।
बहरहाल सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कई खुलासे को सकते हैं।










