पत्थलगांव /
आपको बता दें कि जशपुर वन मंडल में महिने भर हाथी की मौत की यह तीसरी घटना है.
पत्थलगांव, बगीचा, पंडरापाठ और तपकरा क्षेत्र के 20 से अधिक गावों में इन दिनों 65 हाथियों का डेरा लगा हुआ है। हाथियों का दल पंडरापाठ क्षेत्र के पाठ इलाके में भी पहुंच जाने से कड़कड़ाती ठंड में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
बहरहाल,वन विभाग के अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
बगीचा वन परिक्षेत्र के कुरडेग में बीती रात चार हाथियों का दल विचरण कर रहा था. इस दौरान एक किसान के खेत में करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से नर हाथी की मौत हो गई .
बगीचा वन विभाग का अमला को इस घटना की जानकारी मिलते ही घटना की जांच शुरू कर दी है.
वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि 4 हाथियों का दल सरगुजा जिले की सरहद के समीप खेत में विचरण कर रहा था . इस दौरान हाथी करेंट की चपेट में आ गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई है।खेत में सिंचाई के लिए बिजली तार बिछाया गया था।










