spot_img
spot_img
Saturday, March 15, 2025

बाइक की डिक्की से 15 हजार रूपए की उठाईगिरी, रिपोर्ट के चंद घंटों के भीतर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में….

spot_img
Must Read

बैंक से रेल्वे फाटक तक युवक पर नजर लगाये रखे थे बदमाश, युवक के फल लेने के दौरान डिक्की से निकाल रूपए….

पीड़ित के बताये हुलिए पर तत्काल संदेहियों की धरपकड़ में लगी चौकी खरसिया पुलिस….

उठाईगिरी में संलिप्त अपचारी बालक समेत 3 गिरफ्तार, नकद ₹10,500 जप्त….

रायगढ़। 26 दिसंबर की दोपहर खरसिया के पुराना रेल्वे फाटक के समीप बाइक खड़ी कर फल खरीदने के दौरान एक युवक उठाईगिरी का शिकार हो गया । युवक कुछ समय पहले खरसिया के स्टेट बैंक से ₹49,000 रूपये निकाला और घर जा रहा था । उठाईगिरी के घटना की सूचना शाम को पीड़ित ने चौकी प्रभारी खरसि या उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर को दिया गया । चौकी प्रभारी पीड़ित से उठाईगिरी करने वाले आरोपियों के हुलिए की जानकारी लेकर अपने स्टाफ को संदेहियों की पतासाजी में लगाया गया, एक के बाद एक दो संदेहियों को कल ही हिरासत में लेकर चौकी लाया गया, जिनसे चोरी की रकम बरामद कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, आरोपियों के साथी अपचारी बालक को आज हिरासत में लिया गया है ।

        घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता पीड़ित पृथ्वीदास महंत पिता स्व मंथीर दास उम्र 24 साल निवासी ग्राम फुलबंधिया थाना खरसिया के द्वारा पुलिस चौकी खरसिया में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26/12/2022 को अपने साथी महेश सतनामी के साथ मोटर सायकल में धान का रूपये निकलवाने भारतीय स्टेट बैंक खरसिया आया था । बैंक से 49,000 रूपये निकाला जिसमें से 100-100 के नोट कुल 15,000 रूपये को अपनी मोटर सायकल के डिक्की में रखकर लॉक किया और 500-500 रूपये के कुल 34,000 रूपये को पेंट के जेब में रखा कर घर जा रहा था । रास्ते में खरसिया के पुराना फाटक के पास दोपहर करीब 03:00 बजे बाइक खड़ा कर फल खरीद कर वापस बाइक के पास आया तो देखा बाइक का डिक्की खुला हुआ था, उसमें रखे 15,000 रूपए नहीं थे । पीड़ित बताया कि उसने बाइक के पास दो संदिग्ध लड़कों को खड़े देखा था, जिन्हें देखने पर पहचान लेगा । पीड़ित के आवेदन पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर चोरी (धारा 379 भादवि) का अपराध अज्ञात आरोपी के विरूद्ध का अपराध दर्ज कर पीड़ित से आरोपियों के हुलिए की जानकारी लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके मार्गदर्शन पर अपने स्टाफ के साथ संदेहियों की पतासाजी में जुट गये । 

       पुलिस टीम अज्ञात आरोपियों की पतासाजी दौरान घटनास्थल पुराना फाटक के पास फल दुकान लगाने वालों तथा मुखबिरों से अज्ञात आरोपियों के संबंध में जानकारी लेने पर हरिजन मोहल्ला के राहुल सारथी को उसके दोस्तों के साथ 26 दिसंबर के दोपहर फाटक के पास देखना बताये । पुलिस टीम तत्काल संदेही राहुल को हिरासत में ली । पूछताछ पर संदेही राहुल अपने साथी विधि के साथ संघर्षरत बालक एवं पुरानी बस्ती के सिद्धांत शर्मा उर्फ विक्की के साथ मिलकर डिक्की से 15,000 रूपये चोरी करना और 4500 रूपये को खाने-पीने में खर्च कर देना बताया । आरोपी राहुल सारथी से मिली जानकारी पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया गया जिस पर आरोपी सिद्धांत शर्मा उर्फ विक्की पकड़ा गया, विधि के साथ संघर्षरत बालक फरार था । 

           गिरफ्तार *आरोपी (1) राहुल सारथी पिता  कुमारो सारथी उम्र 19 साल हरिजन मोहल्ला चौकी खरसिया (2) सिद्धार्थ शर्मा उर्फ विक्की पिता लकेश्वर शर्मा उम्र 28 साल पुरानी बस्ती खरसिया, चौकी खरसिया* के मेमोरेंडम पर उठाईगिरी के बटवारे में शेष बचा क्रमश: ₹2,000 एवं ₹6,000 जप्त कर आरोपियों को कल शाम न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । फरार अपचारी बालक को आज पतासाजी दौरान हिरासत में लिया गया जिसने बताया कि वे तीनों 26 दिसंबर को युवक (पीड़ित पृथ्वी महंत) के बैंक से रूपये निकाले से लेकर रेल्वे फाटक तक निगाह रखे हुए थे, रेल्वे फारटक के पास युवक चाबी को बाइक में छोड़कर फल ले रहा था उसी समय मौका पाकर रूपये चोरी किये, कुछ रूपये खाने-पीने में खर्च किये और कुछ आपस में बांट लिये । बांटवारा में मिला 2,500 रूपये विधि के साथ संघर्षरत बालक के मेमोरंडम पर बरामद कर जप्त किया गया है । विधि के साथ संघर्षरत बालक को आज सक्षम न्यायालय में पेश किया गया है ।

   पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी संजय महादेवा एवं एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन पर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर, आरक्षक सोहन यादव, कीर्ति सिदार की प्रमुख भूमिका रही है ।
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

विधानसभा में जनहित मुद्दों पर मुखर हो रहे विधायक उमेश पटेल

केलो परियोजना को शीघ्र पूर्ण कर किसानों को पानी दिए जाने का किया मांग किसानों के खाद बीज की कमी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!