चिराई पानी के पास भीषण सड़क हादसा…अज्ञात वाहन ने दो लोगों को मारी जोरदार टक्कर…मौके पर एक की मौत… कोतरा रोड पुलिस पहुंची घटनास्थल पर…
रायगढ़ / आज शाम लगभग 6:30 चिराई पानी के पास दर्दनाक रोड एक्सीडेंट हो गया अज्ञात वाहन ने 2 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जहां मौके पर ही एक की मौत हो गई। इस मार्ग पर दिनभर भारी वाहनों का आवागमन रहता है।
घटना की सूचना लगते ही कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंची, मृत युवक का शव को जिला अस्पताल भिजवाया गए वही दूसरे घायल युवक को जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।










