spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

ओपी जिंदल स्कूल, सावित्री नगर तमनार में धूमधाम से मनाया अपना 9वां वार्षिक उत्सव

spot_img
Must Read


ओपी जिंदल स्कूल,सावित्री नगर में 21 और 22 दिसंबर 2022 को अपना 9वां वार्षिक उत्सव मनाया। 21 को उत्सव थीम ‘उड़ान’ के साथ कक्षा पहली से पाँचवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था और 22 को उत्सव ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘ थीम के साथ कक्षा छठवीं से 11वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। आ ओपी जिंदल स्कूल के परिसर में उल्लास और उत्सव का माहौलछा गया।


दोनों दिनों के समारोह के मुख्य अतिथि श्री छवि नाथ सिंह कार्यपालक निदेषक जेपीएल और विद्यालय प्रबंधसमिति के अध्यक्ष थे। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले अन्य विशिष्ट अतिथि श्री
आर के त्रिवेदी, प्रधानाचार्य ओ0पी0जिंदल स्कूल, रायगढ़ श्री अरूप पाल, यूनिट हेड डी0सी0पी0पी0, श्री ओम प्रकाश, ई वीपी, कोल, श्री. नीरज राठौर, ई वीपी, सीएमजी, श्री संदीप सांगवान, वीपी, एचआर एंड ईएस, जेपीएल, श्री पूर्णेश देवा गंगन, वीपी, एचआर, जेपीएल, श्री


डी. के भार्गव, वीपी, सीएसआर, श्री सुनील अग्रवाल, जीएम और प्रमुख वित्त और लेखा, जेपीएल, श्रीमती अग्रवाल, श्रीमती अनीता सांगवान, श्रीमती प्रियंका प्रकाश, श्रीमती चंदना पाल और श्रीमती
नेहा राठौर. का प्रधानाचार्य श्री राकेश शर्मा ने मुख्य अतिथि आ और विषिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने विद्यालय की वर्तमान स्थिति और वार्षिक रिपोर्ट
के माध्यम से ओपीजेएस सावित्री नगर की उपलब्धियों को गिनाया। आग ंतुक अतिथियों और सभी पधारे हुए व्यक्तियों के स्थान ग्रहण करने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


छात्रों की शैक्षणिक प्रतिभा को प्रदर्शित करने वाला सम्मान समारोह प्रशंसा के योग्य था। विद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उपहार भेंटकर उनके हौषले को बढ़ाया गया। इतना ही नहीं पहली से ग्यारहवी तक के विद्यार्थियों को भी कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने पर सम्मातिन किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में कहा कि यह विद्यालय अनवरत शिक्षा के क्षेत्र में अग अग्रणी कार्य कर रहा है, और उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को तकनीकी गड़बड़ी से बचाने में मदद करने का सुझाव दिया।
सांस्कृतिक उत्सव को विदेशी प्रतिभाओं की एक श्रृंखला द्वारा चिह्नित किया गया था, जिससे उत्सव का माहौल बना। स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ ह हुआ। हिंदी लघु नाटिका ने अनेकता

में एकता का संदेश देकर सबका मनमोहक लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी, मराठी और भांगड़ा नृत्य पालकों को मन को अपनी और आकर्षित कर लिया और पालकों ने जा जोरदार तालियों
से बच्चोंका स्वागत किए। अंत में विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री के0के0पाण्डेय ने कार्यक्रम की प्रस्तुति में सभी के प्रति आभार व्यक्त किए।
दर्शकों को उत्साह और मंत्रमुग्धता के बीच शानदार कार्यक्रम का समापन हुआ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!