रायगढ़। रायगढ़ जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंगा कार्यक्रम के साथ अतिथिगण अविनाश मिश्रा सीईओ जिला पंचायत रायगढ़, महापौर नगर निगम श्रीमती जानकी काटजू, युवा समाजसेवी सुनील लेन्ध्रा, युवा समाजसेवी अनूप बंसल के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में माँ सरस्वती की फोटो पर दीप प्रज्जवलन कर अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान पिछले दिनों हुए पालको की प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किए पालकगण को पुरष्कृत किया गया। विद्यालय में वर्षभर के दौरान ऐकेडमिक में पिछले वर्ष बेहतर परिणाम देने वाले दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों को भी पुरष्कृत किया गया। रंगारंग कार्यक्रम के साथ संस्था की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा के द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास के अनेक कार्यक्रम स्कूल के द्वारा करवाया जाता है। वर्ष भर होने वाली गतिविधियों की विस्तार से जानकारी अतिथियों एवं दर्शकों को प्रदान की। एंकरिंग श्रीमती विनीता सोनी एवं फरहत सुल्ताना शिक्षिका द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार हरेराम तिवारी ने संस्कार पब्लिक स्कूल को जिले की सबसे बेहतरीन स्कूल बताते हुए यहां होने वाले कार्यक्रम हेतु बधाईयां दी। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में अमृत काटजू, नीलम संजू पार्षद, वरिष्ठ पत्रकार विनय पांडे, संस्कार स्कूल के डायरेक्टर बालमुकुंद शर्मा, भोजराज रूपेता, सतपाल बग्गा, पत्रकार अनिल गर्ग, अमित पांडे, युवा नेता सूरज शर्मा आदि मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन एक्टिंग डायरेक्टर सी.पी. देवांगन ने किया।
क्या कहा अनूप बंसल ने
युवा उद्योगपति अनूप बंसल ने कार्यक्रम के उत्साह के लिए विद्यार्थियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उद्बोधन के दौरान अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए अनूप बंसल भावुक हो गए। और कहा कि स्कूल के दिनों से अच्छा जीवन कोई सा भी जीवन नहीं होता है। भले ही आज कितनी ऊंचाई पर पहुंच जाए लेकिन स्कूल के दिनों की जमीन ही आज भी पसंद है।
क्या कहा सुनील लेन्ध्रा ने
युवा समाजसेवी सुनील लेन्ध्रा ने संस्कार स्कूल कैम्पस की सुन्दरता एवं भव्यता को लेकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इतना शानदार कैम्पस रायगढ़वासियों के लिए गर्व की बात है। जिले में शिक्षा का बेहतरीन माहौल देने के लिए संस्कार पब्लिक स्कूल प्रबंधन की तारीफ की। उन्होंने उम्मीद जताई कि आनेवाले दिनों में संस्कार पब्लिक स्कूल बेहतर से बेहतर होगा।
क्या कहा अविनाश मिश्रा ने
जिला पंचायत रायगढ़ के सीईओ अविनाश मिश्रा ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा। अपने उद्बोधन में उन्होंने अपनी शैक्षणिक यात्रा का वर्णन सुनाते हुए आईआईटी खडग़पुर की यादों को ताजा किया। अविनाश मिश्रा ने बताया कि कोटा फैक्ट्री के जीतू भैया उनके सीनियर थे। उनका उदाहरण देते हुए सभी पालको से अविनाश मिश्रा ने अनुरोध किया कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, चित्रकला या अन्य किसी भी गतिविधी से जोड़कर जरूर रखें ताकि उनका सर्वांणीण विकास हो। संस्कार स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ होने वाले व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम की तारीफ की।
क्या कहा महापौर काटजू ने
नगर निगम रायगढ़ की महापौर जानकी काटजू ने संस्कार स्कूल के पूर्व के कार्यक्रमों को याद करते हुए बधाई दी। और वार्षिकोत्सव समारोह की भव्यता को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करने के लिए सभी शिक्षक, प्राचार्य, बच्चों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। जानकी काटजू ने आज के समय में बेटा और बेटी में भेद न करते हुए दोनों को समान रूप से महत्व देने की बात कहीं।
शिव तांडव व योगा डांस ने मन मोहा
रंगारंग कार्यक्रमों के बीच हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। जिसमें कुछ कार्यक्रमों ने दिल को छू लिया। इसमें शिव तांडव व योगा डांस प्रमुख रहे। इसके अलावा माईकल जेक्सन व सेनोरिटा डांस, म्यूजिक रामायण, रीदम साँग, कॉमेडी ड्रामा आदि भी मन को भाया।
माता-पिता पर आधारित अपने ने आंसू ला दिए
आज के दौर में बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर दूसरे शहर या विदेश में नौकरी करने के लिए चले जाते हैं। और बाहर के होकर ही वहां बसकर माता-पिता को भूल जाते हैं। इस विषय पर आधारित अपने तो अपने होते हैं गीत पर बेहतरीन नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। इस दौरान अनेक पालकगण की आँखों में परिवार को याद कर आँसू आ गए। इसी तरह अपनी माता के साथ नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया। जिसे देखते ही बनता था।
क्या कहा डायरेक्टर रामचन्द्र शर्मा ने
संस्कार स्कूल के डायरेक्टर रामचन्द्र शर्मा ने कहा कि संस्कार स्कूल बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास हेतु भी विभिन्न कार्यक्रम करवाता रहता है। यही कारण है कि संस्कार स्कूल क विद्यार्थी नौकरी के साथ-साथ खेलकूद, व्यापार, जीवन के संघर्ष में लगातार सफल हो रहे हैं। शर्मा ने विश्वास दिलाया कि पालकगण जिस भरोसे से संस्कार स्कूल में बच्चों को प्रवेश दिलाये हैं वह भरोसे पर संस्कार स्कूल प्रबंधन हमेशा खरा उतरेगा।


















