निर्वाचन प्रभारी दिलीप महापात्रे की उपस्थिति में निर्भीक नैतिक मतदान हेतु वार्डवासियों ने लिया शपथ
रायगढ़ / वार्ड क्रमांक 27 में – जाबो – मतदाता जगरूकता कार्यक्रम के तहत रंगोली,निबंध,स्लोगन एवं विविध आयोजन आयोजित किये गए जिसे वार्डवासियों स्व सहायता समूह एवं गुरुद्रोण स्कूल के सहयोग से सम्पन्न किया गया निर्वाचन प्रभारी के उपस्थिति में सभी ने निर्भीक होकर प्रजातांत्रिक ब्यवस्था में भागीदारी निभाते हुए नैतिक दायित्व के साथ मतदान के अधिकार का उपयोग करने,तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र वालो को मत देने प्रेरित करने शपथ लिया।

उप निर्वाचन 9 जनवरी को जतन केंद्र जिला पंचायत के सामने निर्धारित है जाबो कार्यक्रम के तहत मतदान के प्रतिशत को बढ़ाए जाने हेतु, वार्ड के मतदाताओं को मतदान का महत्व समझान, मतदाताओं को जागरूक करने तथा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने वार्ड क्रमांक 27 में पूर्णेश्वर महादेव मंदिर गुरुनानक स्कूल के पीछे,दीनदयाल पुरम फेस 1 में निगम आयुक्त संबित मिश्रा एवं नोडल अधिकारी उपायुक्त सुतीक्षण यादव के निर्देशानुसार जाबो मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया।जहाँ वार्डवासियों,क्षेत्र के स्व सहायता समूह,गुरुद्रोण स्कूल के 18 वर्ष से ऊपर छात्र छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सांकेतिक रूप से रंगोली बनाई गई साथ ही निबंध प्रतियोगिता और स्लोगन प्रतियोगिता की गई जिसमें मतदान के महत्व और मतदाता के अधिकार को दर्शाया गया। अंत मे उपस्थित वार्डवासियों को निर्भीक एवं नैतिक मतदान हेतु शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम का संचालन सहायक जनसंपर्क अधिकारी दीपक आचार्य ने की।

निर्वाचन प्रभारी दिलीप महापात्रे ने बताया कि राज्य के नागरिकों को देश के संविधान द्वारा प्रदत्त सरकार चलाने हेतु अपने प्रतिनिधि निर्वाचित करने के अधिकार को मताधिकार कहा जाता हैं। जनतांत्रिक प्रणाली में इसका बहुत महत्व होता है।लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। मत देना हमारा अधिकार है हम सभी को निर्भीक निडर और बिना लालच के मत का प्रयोग करना चाहिए ।आज के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित वार्डवासी स्व सहायता समुह ,गुरुद्रोण स्कूल प्रबंधन, पूर्णेश्वर महादेव मंदिर के सदस्यो का हार्दिक आभार ब्यक्त करते है।










