रायगढ़ / संकुल केंद्र
तिलगा पतरापाली का संयुक्त रूप से नवा जतन प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रथम चरण शासकीय उच्च माध्यमिक शाला पतरापाली पूर्व में दिनांक 6 जुलाई से 9 जुलाई 2022 तक अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के सहयोग से संपन्न किया गया प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों में भाषाई दक्षता व गणितीय कौशल में सभी बच्चों को दक्ष करने में शिक्षकों की भूमिका व कार्य को चर्चा परिचर्चा के द्वारा स्पष्ट किया गया।NEP 2020 के परिपेक्ष में FLN के लक्ष्य को प्राप्त करने के तरीके को बारीकी से बताया गया। शिक्षक शिक्षिका प्रतिभागियों द्वारा लड़ रहे चुनौती को मास्टर ट्रेनर्स के समक्ष रखकर समाधान प्राप्त करने हेतु चर्चा किया गया लर्निंग आउटकम (सीखने के प्रतिफल) हासिल करने हेतु कक्षा में स्तरीकरण कमजोर स्तर के छात्रों हेतु निदानात्मक तथा उपचारात्मक शिक्षण के तरीकों पर चर्चा किया गया संकुल प्राचार्य अनिल नामदेव जी के निर्देश न में सी ए सी श्री सुशील चौहान व मोहन राठिया व अजीम प्रेम जी फाउंडेशन से प्रज्ञा श्री शेखर बिंघानी व अजेश जी विशेष सहयोग रहा मास्टर ट्रेनर की भूमिका में श्री दूज राम कुर्रे व अंत्योमी पंडा रहे।
Must Read










