spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

सरिया में स्वर्गीय रामदास स्मृति में आयोजित अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक कई राज्यो के खिलाड़ी प्रतियोगिता में दिखाएंगे अपना जौहर

spot_img
Must Read

रायगढ़ – सरिया में स्टेडियम की मांग पुरानी है।मेरे द्वारा इसके लिए पूर्व में भी प्रयास किया जा चुका है।परंतु किसी कारणवश इस मांग को पूरा नहीं किया जा सका।परंतु मुझे उम्मीद है कि आने वाले वर्ष के बजट सत्र में इसे शामिल किया जाएगा।एवम सरियावासियो की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होगी।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा सरिया के हाईस्कूल मैदान में स्वर्गीय रामदास जी की स्मृति में

आयोजित अंतर्राज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि इस आयोजन में अलग अलग राज्यो के बेहतरीन खिलाड़ियों को इस मैदान में दर्शकों को खेलते देखने का अवसर मिलेगा।वही उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन हेतु आयोजन समिति को शुभकामनाए देते हुए दर्शकों से प्रतियोगिता का आनंद उठाने की अपील की गई।

इनामों की होगी बारिश
गौरतलब हो कि सरिया हाईस्कूल मैदान में आयोजित अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जहा कई राज्य के धुरंधर क्रिकेटर अपनी चमक बिखेरने पहुंचेंगे।तो वही ईनाम स्वरूप भी भारी भरकम राशि रखी गई है।जिसमे प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1 लाख एक हजार रुपए की राशि एवम कप वही दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 51 हजार की नगद राशि एवम उपविजेता कप दिया जाएगा।इसके साथ ही मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द टूर्नामेंट सहित कई अन्य पुरस्कार भी

प्रतियोगिता में जाहौर दिखाने वाले खिलाड़ी अपने नाम कर सकते है।


आयोजित प्रतियोगिता में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में रानू स्वर्णकार,अरुण सराफ,गोविंद अग्रवाल,नरेश साहू,पदमन प्रधान,जुगल,लोकेश प्रधान,अनिल प्रधान,प्रिंशु प्रधान,संतोष मराठा, मोटू बंसल, अजय शराप, नरेंद्र डनसेना, राजू प्रधान राकेश डनसेना, सुबोध नाथ,उपेंद्र पातर, राजू,सुबोध सहित गणमान्य नागरिकों एवम् सरिया नगरवासियों की उपस्थिति रही।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!