spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

एक राय होकर तीन उत्पाती युवक किये ठेले वाले से मारपीट…..

spot_img
Must Read

तीनों हमलावर पर जूटमिल में हत्या का प्रयास का मामला दर्ज…..

घटना के बाद फरार हुये आरोपियों में एक आरोपी को जूटमिल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड…..

रायगढ़ । 15 दिसंबर की देर रात्रि पुलिस चौकी जूटमिल अंतर्गत निगम कॉलोनी बजरंगपारा में गल्ला किराना का ठेला लगाने वाले संजय सोनवानी (24 साल) पर मोहल्ले के प्रेम सारथी, गणेश सारथी और खदरू सारथी पूर्व झगड़ा विवाद रंजीश को लेकर संजय सोनवानी को पकड़कर हत्या की नियत से उसके गले पर ठोस वस्तु से प्रहार किये । घटना की रिपोर्ट दूसरे दिन आहत संजय सोनवानी द्वारा लिखित आवेदन देकर किया गया । 
आहत बताया कि करीब 8-9 माह पूर्व मिट्ठूमुडा सारथी मोहल्ला के लोग कुछ लोग निगम कालोनी के ओ-ब्लाक में रह रहे हैं । उसमें  प्रेम सारथी, गणेश सारथी एवं खदरू सारथी बदमाश किस्म के लडके हैं जो कालोनी में आये दिन शराब पीकर लोगों से झगडा विवाद करते हैं, एक सप्ताह पहले तीनों कालोनी में शराब पीकर गंदी गंदी गाली गलौच कर रहे थे जिनकों गाली गलौच करने से मना किया था तो झगडा विवाद किये थे । उसी रंजीश को लेकर दिनांक 15/12/22 के रात करीब 10.00 बजे तीनों गल्ला किराना दुकान ठेला के पास आकर झगडा, मारपीट करने लगे । गणेश सारथी एवं खदरू पकड़ लिये । प्रेम सारथी पीछे  से अचानक अपने हाथ में रखे ठोस एवं धारदार वस्तु से गले में हमला कर चोट पहुंचाया, शोर मचाने से तीनों वहां से भाग गये । घटना के संबंध में तीनों आरोपियों पर *धारा 307, 34 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध* कर विवेचना में लिया गया। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में घटना के बाद फरार हुये तीनों आरोपियों की सघन पतासाजी की जा रही थी। आज मुखबिर सूचना पर *आरोपी रितेन सारथी उर्फ खदरू सारथी पिता जीवन सारथी उम्र 22 साल निवासी बजरंगपारा* को जूटमिल क्षेत्र में पकड़ा गया, जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने दो साथियों के साथ मारपीट करना कबूल किया । आरोपी को अपराध में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल , उप निरीक्षक आर. एस. नेताम हमराह आरक्षक बनारसी सिदार, सत्यानंद यादव,  जितेंद्र दुबे, धनुर्जय बेहरा की अहम भूमिका रही है । फरार अन्य दो आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है ।
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!