spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Friday, December 5, 2025

जूटमिल पुलिस की कार्रवाई में ओड़िशा से गांजा लाकर क्षेत्र में अवैध बिक्री करने वाले दो युवक गिरफ्तार…..

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

आरोपियों से 2 किलो गांजा जप्त, एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर भेजा गया रिमांड…..

रायगढ़। शहर के कुछ इलाकों में अवैध रूप से गांजा पुड़िया बिक्री की शिकायत पर एसपी श्री अभिषेक मीना द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं । जिले में सीमावर्ती राज्य से अवैध गांजे की तस्करी पर निगरानी के मुख्य चेक पोस्ट के अलावा अंदरूनी मार्गों पर पुलिस मुखबिर लगाकर एवं सतत पेट्रोलिंग कर निगाह रख रही है । वहीं एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा एवं सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर शहर में गांजे की अवैध बिक्री करने वालों पर मुखबिर लगाकर पुलिस सूचनाएं एकत्र कर रही है ।
  इसी क्रम में कल 15 दिसंबर के सुबह साइबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल को मुखबिर से सूचना मिला की एक मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्ति उड़ीसा से गांजा लेकर शहर की ओर आ रहे हैं । चौकी प्रभारी कमल किशोर पटेल अपने स्टाफ की अलग-अलग टीमें बनाकर शहर में प्रवेश करने वाले मार्गों में तैनात कर स्वयं एक टीम के साथ नाकेबंदी के लिये रवाना हुए । पुलिस टीम ने मुखबीर के बताए हुलिए अनुसार मोटरसाइकिल पर आ रहे दो व्यक्तियों को अमापाली मेन रोड के पास दोपहर करीब 15:30 बजे रोका गया, पूछताछ में में दोनों अपना नाम-(1) मनोरंजन दास उर्फ गुड्डु पिता स्वर्गीय मुकुद दास उम्र 33 वर्ष सा0 कोडपल्ला थाना अम्बाभौना जिला बरगढ़ उडिसा (2) हीरालाल कुर्रे पिता अमर सिंह कुर्रे उम्र 25 वर्ष साकिन रायकोना थाना सरसिवा जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ.ग.) के रहने वाले बताए जिनको कार्यवाही की जानकारी देकर उनका विधिवत तलाशी लिया गया । तलाशी में आरोपियों के पास रखे थैला के अंदर 2 पैकेट खाकी रंग के प्लास्टिक टेप से लिपटा हुआ संदेहास्पद पदार्थ मिला जिसे गवाहों के समक्ष चेक करने पर गांजा का होना पाया गया । आरोपियों से अवैध गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए । आरोपियों से दो पैकेट गांजा वजन 2 किलोग्राम गांजा कीमत ₹10,000 तथा गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सी.जी. जी.जी.-7631 कीमत ₹30,000 को जप्त कर आरोपियों पर धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । गांजा रेड की कार्यवाही में पुलिस चौकी जूटमिल के प्रभारी उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल, सहायक उपनिरीक्षक शशिदेव भोय, प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी आरक्षक बनारसी सिदार और विनय तिवारी की अहम भूमिका रही है ।
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अग्निवीर चयन परीक्षा में तमनार के श्रीजेश की सफलता; अदाणी फाउंडेशन की पहल से सपनों को मिला पंख

रायगढ़, 5 दिसम्बर 2025: /देश सेवा का सपना देखने वाले तमनार ब्लॉक के श्रीजेश डोलेसरा ने भारतीय सेना के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!