रायगढ़ | शिक्षा विभाग में चालीस वर्षों की सुदीर्घ सेवा देने के बाद विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए व्याख्याता मनोहर लाल चौधरी का सम्मान सह अभिनंदन का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में भव्य कार्यक्रम के साथ किया गया। विदित हो कि हिंदी विषय के व्याख्याता ग्राम नंदेली निवासी मनोहर लाल चौधरी विगत सत्र में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर से सेवानिवृत्त हुए कोरोना महामारी प्रकोप के कारण सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध की वजह से विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित नहीं हो पाया था जिसे विद्यालय परिवार ने इन दिनों भव्य रूप में संपादित कर शिक्षक चौधरी जी का विशेष रूप से सम्मान किया। विद्यालय परिसर में संपन्न सादगी पूर्ण किंतु गरिमामय कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं के साथ शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष मेदनी पटेल सदस्य नेहरू पटेल ग्राम के प्रतिष्ठित साहित्य रचनाकार डोलनारायण पटेल, उसरौट प्राचार्य भरतसिंह राठिया, नंदेली के पूर्व प्रभारी प्राचार्य डी.पी .पटेल, संस्था के प्राचार्य विद्याचरण प्रसाद कालो एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति में सेवानिवृत्त व्याख्याता मनोहर लाल चौधरी को विशेष सम्मान के साथ अभिनंदन किया गया । अभिनंदन समारोह में पधारे शिक्षक को एनसीसी के कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाने के बाद माँ शारदा की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा गुलदस्ता एवं पुष्पाहार से विशेष स्वागत किया गया । स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी तथा विद्यालय के प्राचार्य द्वारा स्वागत उद्बोधन के पश्चात स्टाफ के सभी सदस्यों द्वारा क्रम से से.नि.व्याख्याता के कर्तव्य निर्वहन, अनुशासन प्रियता, समय के पाबंद जैसे शिक्षकीय गुणों से भरपूर व्यक्तित्व का गुणगान करते हुए उनके साथ बिताए गए पलों का संस्मरण सुनाया गया । इस अवसर पर डोलनारायण पटेल, प्राचार्य भरत सिंह राठिया, व्याख्याता डी.पी.पटेल, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष पूर्व सरपंच मेदिनी पटेल राजनीति शास्त्र के व्याख्याता मंजू पटेल,लेखापाल केतन प्रसाद पटेल, शिक्षक चोकलाल पटेल प्रधानपाठक ईश्वर पटेल ने भी अपना विशेष उद्बोधन दिया। स्कूल की छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य की प्रस्तुति से सेवानिवृत्त व्याख्याता श्री चौधरी का विशेष सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल ने श्री चौधरी के व्यक्तित्व और कृतित्व को अनुकरणीय बताया , अभिनंदन पत्र का वाचन एनसीसी आफिसर किरण कुमार पटेल द्वारा किया गया वहीं विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी स्टाफ की ओर से साल श्रीफल एवं श्रीमद्भगवद्गीता देकर सेवानिवृत्त व्याख्याता चौधरी जी को धन्यवाद दिया गया कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक कुमार साहू द्वारा किया गया।
दर्द को भीतर छुपाये सेवा दिल से करे – श्री चौधरी
इस अवसर पर अपने भावपूर्ण उद्बोधन में सेवा निवृत व्याख्याता एम.एल.चौधरी ने कहा कि इस विद्यालय ने उनके कार्यों की सराहना व प्रसंशा की और मान सम्मान दिया जिसके लिए वे सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते है उन्होने कहा कि मैं यह भी कहना चाहता हूँ कि हर स्थिति परिस्थिति में व्यक्ति को संतुष्ट और धैर्य रखना चाहिए क्योकि पीड़ा और दर्द को हम अपने भीतर दबा कर रख लें दुसरे की सेवा सहायता करें इसी में जीवन की सार्थकता है। विद्यालय के बच्चों से लेकर शिक्षक और प्राचार्य के सहयोग और मार्गदशन को श्री चौधरी ने अपने सेवाकाल का अविस्मरणीय पल बताया ।
कार्यक्रम में इनकी रही विशेष भागीदारी-
विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक व्याख्याता मनोहर लाल चौधरी के सम्मान समारोह में संस्था के एनसीसी केडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही। वही वरिष्ठ व्याख्याता संगीता पाण्डेय, चंद्रशेखर पटेल, फणेन्द्र कुमार पटेल, चंद्रकांता सिदार, नीलम मालाकार, श्रीमती विनीता पाणी, रामेश्वर डनसेना, रीता चौहान, सुधाबाला नायक, मनोजकुमार श्रीमती किरण पटेल, माधुरी पटेल सहायक ग्रेड तीन श्रीमती सरिता पटेल अलेख सिदार, महेन्द्र सिदार, विजय सिदार की सक्रिय सहयोगात्मक भागीदारी रही ।










