इंडियन स्कूल के वार्षिकोत्सव में धर्मपत्नी सुषमा नायक के साथ शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक
बच्चो की रंगारंग प्रस्तुति ने मोहा सबका मन,पद्मश्री सुरेंद्र दुबे ने खूब हसाया
रायगढ़ – वर्ष 2007 से प्रारंभ हुआ पौधा अब एक विशालकाय वृक्ष बन चुका है।पूर्व में इंडियन स्कूल कार्मल स्कूल के ठीक सामने नर्सरी क्लास का संचालन किया जाता था। यहां के छात्र का अलग अलग विधाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है।जिसके लिए स्कूल प्रबंधन बधाई के पात्र है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा इंडियन स्कूल में

आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि जो अभिभावक अपने बच्चों को आपके स्कूल के अध्यन के लिए भेज रहे है ।उन्हे आपसे बहुत अपेक्षाएं है।मुझे खुशी है कि स्कूल प्रबंधन पालकों के अपेक्षाओं पर बिल्कल खरा उतर रहे है।स्कूल में वर्षिकोत्सव का इंतजार सभी बच्चों को वर्ष के प्रारंभ से ही रहता है।सभी बच्चों में कुछ न कुछ प्रतिभाये छिपी होती है।जिसका प्रदर्शन वे इस अवसर पर

करते है।आज इंडियन स्कूल के वार्षिकोत्सव के भी 500 छात्र छात्राएं अपनी प्रतिभा का हुनर बिखेरेंगे।वही उनके द्वारा बच्चों से अपने अपने अभिभावकों ,गुरुजनों एवम स्कूल का नाम रोशन करने की अपील की गई।वही उन्होंने अपने संबोधन में आगे बताया कि मैं आप लोगो के आशीर्वाद से विधायक बना हु।आप लोगो को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो बेझिझक मुझसे मिलकर व फोन के माध्यम से अवगत करा सकते है।आपकी बातो को शासन प्रशासन के समक्ष रखना मेरा दायित्व है।इसके लिए मैं हमेशा कृत संकल्पित हूं।

बच्चो की सामूहिक नृत्य व गायन की प्रस्तुति ने बांधा समा
गौरतलब हो कि कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।वही अतिथियों के स्वागत सत्कार के पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा शानदार

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।आयोजित कार्यक्रम में बच्चों द्वारा वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई।वही पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपनी नाटिका में पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। साथ ही मां काली व रक्तबीज के युद्ध पर प्रस्तुत की गई नृत्य नाटिका ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।साथ ही बच्चो द्वारा दी गई चार्ली चैपलिन के रूप में प्रस्तुति ने लोगो को खूब हसाया।

आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक,पद्मश्री सुरेंद्र दुबे,जिला पंचायत सी ई ओ अविनाश मिश्रा, एल एन मिश्रा,कर्नल संतोष रावत,अजय अग्रवाल,पी आर कपिल,जागृति प्रभाकर,रीता अग्रवाल सहित स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों की उपस्थिति रही।










