जिला पुलिस जशपुर द्वारा ”हमर-बेटी, हमर मान“ जागरूकता अभियान के तहत् कार्यक्रम आयोजित
जशपुर.09 दिसंबर.
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बालिका और युवतियों के सर्वांगीण विकास एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से ”हमर-बेटी, हमर मान“ कार्यक्रम की शुरूआत की गई है।
कांसाबेल थाना क्षेत्र का टांगरगांव में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी.रविशंकर ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी देकर उनका मार्गदर्शन किया .
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को कहा कि शिक्षा की बदौलत आप सफलता की उंचाईयों को आसानी से प्राप्त कर सकते हो. इसलिये अपनी शिक्षा एवं पढ़ाई में ध्यान देना चाहिये,
पुलिस अधीक्षक ने प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये गये। बच्चों एवं युवाओं को आगे रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया। शिक्षा से हम बेहतर जीवन जीने के साथ-साथ उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में शराब के दुष्परिणाम, घरेलू हिंसा, मोबाईल फ्रॉड, मानव तस्करी, यातायात नियमों, एक्सीडेंट से बचाव एवं हेलमेट की उपयोगिता के बारे में जागरूक किया गया। यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देत हुए कहा गया कि जब तक निर्धारित उम्र नहीं हो जाता और लाइसेंस नहीं बन जाता तब तक वाहन ना चलाएं।

पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से बच्चों की सुरक्षा हेतु टोलफ्री नम्बर 1800-123-6010 लांच किया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी पीड़ित बालिका स्वयं अथवा बालिका की ओर से किसी भी व्यक्ति के द्वारा उसके साथ हो रहे शोषण, अत्याचार, दुर्व्यवहार, परेशानी या अपराध की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है, साथ ही बच्चों/उसके माता-पिता के लिये मनोचिकित्सक से परामर्श की सुविधा का भी प्रावधान है इसकी जानकारी दी गई।
इसी प्रकार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिये ‘‘अभिव्यक्ति एप्प’’ प्ले स्टोर में उपलब्ध है, जिसके माध्यम से संकट में फंसी महिलाओं/बालिकाओं को तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के लिये इमजेंसी नम्बर की सुविधा है, साथ ही बिना थाना गए, कहीं से भी अपनी शिकायत दर्ज कराने एवं शिकायतों के निराकरण की स्थिति को भी ऑनलाईन देखने की भी सुविधा दी गई है इसकी विस्तृत जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी संदीप मित्तल, थाना प्रभारी कांसाबेल एन.एल. राठिया, यातायात स्टॉफ एवं स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक/शिक्षिकायें उपस्थित थे।










