कल सुबह 10 बजे होगा अंतिम संस्कार हटरी चौक स्थित निवास से निकलेगी अंतिम यात्रा
रायगढ़ 9 दिसंबर : नगर की प्रतिष्टित फर्म गुरु मेडिकोज के संस्थापक व संचालक आनंद अग्रवाल जी का स्वर्गवास हो गया। वे पिछले काफी समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे आज रायपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया। रामलीला मैदान स्थित दादू द्वारा को बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है काफी समय तक उन्होंने दादू द्वारा की देखरेख की है। वे दादू द्वारा के संरक्षण भी थे। वे ऋषि अग्रवाल और राजू अग्रवाल के बड़े भाई थे। वे अपने पीछे तीन पुत्र आलोक अग्रवाल,अमित अग्रवाल और असीम अग्रवाल सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए। स्व.आनंद अग्रवाल पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के बड़े जीजा थे।उनकी अंतिम यात्रा कल 10 दिसम्बर शनिवार को सुबह 10 बजे उनके हटरी चौक गांजा चौक रोड स्थित निवास से निकाली जावेगी।कायाघाट स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।










