रायगढ़ / रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले कुडुमकेला के पास ग्राम पुसलदा में एक बार फिर जंगली हाथी की मौत हो गई। यह घटना बीती रात को 3:00 से 4:00 बजे की बताई जा रही है।
शावक रात को गन्ने की खेत में घुस गया था। उसी दौरान वह लगे बोर के तार को पहले उसे चबाने लगा, फिर जोर से खींचने लगा, जिसके कारण पैनल बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ जिसकी वजह से हाथी की दर्दनाक मौत हो गई। कुछ ही कदम की दूरी पर एक झोपड़ी भी थी जो शॉर्ट सर्किट होने की वजह से पूरी तरह ध्वस्त हो गई।

महज 10 दिन के अंतराल में यह दूसरी बड़ी घटना है कुछ दिनों पहले भी इसी तरह करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई थी। मृत हाथी शावक की उम्र 3 से 4 साल की बताई जा रही है। वहीं वन विभाग को सूचना दे दी गई है। मौके पर विभाग की टीम पहुंचकर इस गंभीर मामले की जांच कर रही है। जंगली जानवरों की मौत में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है। वही संबंधित अधिकारी आंखें मूंद बैठे हुए हैं।
वहीं वन विभाग का सुस्त रवैया देखने को मिल रहा है लगातार यह घरघोड़ा वन परीक्षेत्र में जंगली हाथियों की मौत वन विभाग के उच्च अधिकारियों पर निष्क्रियता और कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठा रहे हैं।
बहरहाल घरघोड़ा रेंजर से बात की गई तो उन्होंने कहा, मौत का कारण पैनल बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने से मौत हुआ है।










