नीलांचल पण्डा कोषाध्यक्ष बने तो पुसौर तहसील से उपाध्यक्ष किरण,पंकज,रंजीता एवं समन्वयक शान्तनु तथा संरक्षक नागेश पंडा-जिला सचिव अशोक पण्डा

रायगढ़ / जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति रायगढ़ के संगठन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से
समाज के रिक्त पदों को भरने प्रस्तावकों के प्रस्ताव और सभापति के अनुमोदन एवं संरक्षकों के विचार उपरांत निर्विरोधरूप से कर्मठ और सक्रिय पदाधिकारीयो की नियुक्ति की गई,उपस्थित समाज के विप्र बंधुओ ने करतल ध्वनि से एक स्वर में सभी पदाधिकारियों की नियुक्ति पर बधाई दी।
समाज के मीडिया प्रभारी दीपक आचार्य ने बताया कि भवानी बाल विद्या मंदिर चांदमारी में आमसभा आयोजन दौरान सभी तहसील के पदाधिकारी एवं विप्र बंधुओ की उपस्थिति में 22 मई 2022 को समाज के सुदृढ़ीकरण हेतु रिक्त पदों को सभापति श्याम सुंदर पण्डा के अनुमोदन एवं संरक्षक टिकेश्वर मिश्रा, दयानन्द पण्डा एवं अरुण कुमार पंडा जिलाध्यक्ष,वरिष्ठ समाजसेवी अभयचरण पंडा,महेश कर शर्मा, चित्रसेन शर्मा तहसील अध्यक्ष रायगढ़,हरिहर प्रसाद होता तहसील अध्यक्ष घरघोड़ा,नगेश पंडा,प्रेमानंद पंथ के विचार उपरांत पुसौर से उपाध्यक्ष पद हेतु संजय पंडा के प्रस्ताव पर किरण पंडा गढ़उमरिया उपाध्यक्ष तथा पंकज नंदे (भोला) ग्राम कलमा,एवं महिला उपाध्यक्ष पद हेतु सत्यदेव शर्मा के प्रस्तावनुसार श्रीमती रंजीता मिश्रा,व समन्वयक पद हेतु
सूर्यकान्त त्रिपाठी के प्रस्ताव पर शान्तनु पंडा समन्वयक एवं संरक्षक पद हेतु नगेश पंडा का पूर्ण समर्थन से
नियुक्त हुए। तत्पश्चात सचिव सत्यदेव शर्मा के त्यागपत्र उपरांत जिलाध्यक्ष अरुण पंडा के प्रस्तावनुसार अशोक पंडा गौरमुड़ी के नाम को स्वीकृति देते हुए सचिव नियुक्त किया गया।साथ ही जिला कोषाध्यक्ष के रिक्त पद पर नीलांचल पंडा घरघोड़ा को सभापति श्याम सुंदर पण्डा के अनुशंसा पर कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उपस्थित समाज के विप्र बंधुओ ने करतल ध्वनि से एक स्वर में सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।
समाज के वरिष्ठ संरक्षक दयानन्द पण्डा ने कहा कि समाज मे हर ब्यक्ति का स्थान श्रेष्ठ होता है पद केवल विशेष जिम्मेदारियों के लिये होता है किंतु उन जिम्मेदारियों को पदाधिकारी तब तक पूर्ण नही कर सकता जब तक समस्त विप्र जन उनका सहयोग नही करेगा।मैं संमस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो और समाज के जागरूक जनो को बधाई देता हूं,समाज के संरक्षक टिकेश्वर मिश्रा ने बताया कि सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को समाज के दायित्व की बधाई अपेक्षा है सभी सक्रिय और निःस्वार्थ भाव से अपने अपने कर्तव्य का निर्वहन कर समाज के उत्थान में अपना योगदान देंगे।
जिलाध्यक्ष अरुण पंडा ने संमस्त पदाधिकारीयो को बधाई देते हुए समाज के लिये पूरे ऊर्जा और सामंजस्य के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करने कहा,अंत मे सभी विप्र जनो को अभिवादन करते हुए समाज के गतिविधियों में आवश्यक रूप से शामिल होने अपील किया।








