रायगढ़:- छत्तीसगढ़ लोककला, संस्कृति से ओतप्रोत राउत नाचा मड़ई प्रदेश में प्रसिद्ध है देवउठनी एकादशी के बाद यह बिलासपुर रायगढ़ सहित अन्य जिलों में प्रभावी ढंग से आयोजित होता है ,जिसमें नाचा दल अपना शौर्य प्रदर्शन करके अपनी पारंपरिक नृत्य शैली का शानदार प्रदर्शन करके पुरस्कार जीतते हैं इसी कड़ी में हर वर्ष की भांति रायगढ़ शहर के रामलीला मैदान में दिनांक 18 दिसंबर को 27 वा

मड़ाई महोत्सव का आयोजन किया जाना है, इसी तहत खरसिया विधायक और छत्तीसगढ़ शासन में उच्च शिक्षा मंत्री माननीय एवं रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक प्रकाश नायक से मड़ाई महोत्सव समिति के पदाधिकारियों शाखा यादव , मनी राम यादव ,बी.पी. गोपाल यादव,गणेश यादव, दिनेश यादव, गोपाल यादव, संतोष यादव ,भूपेंद्र यादव के द्वारा सम्मानीय विधायकों से भेंट मुलाकात कर 27 वा मड़ाई महोत्सव में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया, दोनों महानुभावों ने सहर्ष सहमति स्वीकृति दी है और इस मड़ाई महोत्सव के पदाधिकारियों में विशेष उत्साह उमंग देखा गया है एवं दोनों के प्रति आभार ज्ञापित किया है।










