spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

शिक्षक की सफलता का मापदण्ड होता है छात्रों की उपलब्धि – उमेश पटेल से. नि. प्रधान पाठक अरविंद कुमार पटेल को दी सम्मान विदाई

spot_img
Must Read

रायगढ़ /


शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदेली से अपनी शासकीय सेवा की अधिवार्षिकी पूर्ण कर 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले प्रधान पाठक अरविंद कुमार पटेल एवं इसी विद्यालय से 31अक्टूबर को सेवानिवृत्त हुए चतुर्थ वर्ग कर्मचारी रथराम सिदार को केबीनेट मंत्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में विदाई सह भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल भी उपस्थित थे वहीं कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अवधराम पटेल, मनोज मालाकार जनपद सदस्य नंदेली एवं श्रीमती अनुसूया सुदर्शन पटेल सरपंच ग्राम पंचायत नंदेली , लक्ष्मी नारायण पटेल, हेमसागर नायक, भुवनेश्वर पटेल, चित्रसेन पटेल छबि नायक, से.नि. प्राचार्य टीएल पटेल अमृतलाल सिदार, रामफल सिदार, वृजमोहन डनसेना, प्राचार्य तारापुर व्हीसीपी कालो, लक्ष्मी प्रसाद पटेल सहित आसपास के शिक्षक एवं जनप्रतिनिधियों की भी विशिष्ट उपस्थिति रही ।


सेवानिवृत्त प्रधान पाठक अरविंद कुमार पटेल के सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि उमेश नंदकुमार पटेल ने अपना उद्बोधन मे कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी उपलब्धि का मापदंड उसके शिष्यों की सफलता और मुकाम हासिल करने पर निर्भर करता है । हम गौरवशाली हैं कि हमारे ग्राम के विद्यालय में पदस्थ शिक्षक बड़े गुरुजी के नाम से पहचाने जाने वाले स्व. हेमचरण पटेल और उनके पुत्र

अरविंद पटेल जो आज इस विद्यालय से सेवानिवृत्त हो रहे हैं दोनों के शिष्य होने का अवसर हमें प्राप्त हुआ । किसी भी शिक्षक की सेवानिवृत्ति उनके पदस्थ संस्थान के लिए एक स्मरणीय और विशेष यादगार का भावुक करने वाला पल होता है और शिक्षक के विदाई अवसर पर लोगों की उपस्थिति उनकी लोकप्रियता का मापदंड होता है आज हम देख रहे हैं कि अरविंद पटेल सर जी के विदाई अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ ग्रामवासी क्षेत्र के गणमान्य एवं सेवानिवृत्त शिक्षक गुरु वृंद भारी संख्या में उपस्थित होकर के सेवा कार्यों की सराहना कर रहे हैं । इस अवसर पर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने भी अरविंद पटेल जी के सेवा एवं विद्यालय में समर्पण की सराहना

करते हुए सेवानिवृत्ति पश्चात उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की । कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने एक शिक्षक के कार्य को सराहनीय बताते हुए अपना उद्बोधन दिया इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष उमाशंकर पटेल उर्फ सियाराम, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं वरिष्ठ व्याख्याता डी.पी.पटेल तथा जनपद सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि सुनील पटेल ने सेवानिवृत्त प्रधान पाठक अरविंद पटेल जी के व्यक्तित्व और सेवा कार्य की सराहना करते हुए अपना वक्तव्य दिया विद्यालय के छात्र रोशन कुमार मेहर ने अरविंद कुमार पटेल गुरुजी के अध्ययन शैली पर अपना अनुभव सुनाते हुए सर जी के अध्यापन कार्यशैली का बखान किया।
ग्राम के मानस मंडली एवं गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा प्रेरक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम का संचालन खगपति मालाकार एवं तारापुर के व्याख्याता भोजराम पटेल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया |
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक अरविंद कुमार पटेल द्वारा अपने भावपूर्ण उपस्थित उद्बोधन में नंदेली गांव की मिट्टी को प्रणाम करते हुए कहा कि यहां की माटी में वह आकर्षण है जो हमें खींच लाती है लंबे समय तक इस गांव में सेवा देते हुए यदि मुझसे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि अथवा सेवा में किसी प्रकार की कमी रही हो तो उसके लिए मैं सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगता हूं तथा अपने विद्यार्थियों और आप सब के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं । प्रधान पाठक अरविंद कुमार पटेल ने शहीद नंदकुमार पटेल के साथ अपने पुराने दिनों की यादों का संस्मरण भी साझा किया ।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदेली की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षक को विशेष प्रेम उपहार स्वरूप भेंट किया गया तथा अपने विद्यालय के वरिष्ठ एवं प्रिय शिक्षक के रूप में ए.के. पटेल सर की यादों को चीर स्मरणीय बनाने के लिए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया | मंत्री उमेश पटेल की ओर से भी सेवानिवृत्त हुए शिक्षक प्रधान पाठक अरविंद पटेल एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी रथ राम सिधार को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया वहीं सरपंच अनुसुइया सुदर्शन पटेल की ओर से भी उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर ग्राम पंचायत नंदेली द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट जनों स्थानीय जनप्रतिनिधियों छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक अरविंद कुमार पटेल को गुलदस्ता एवं साल ,श्रीफल इत्यादि उपहार भेंट कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया गया । विद्यालय परिवार की ओर से समस्त आगंतुकों के लिए विशेष अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई वही सेवानिवृत्त शिक्षक अरविंद पटेल के गृह ग्राम में भी उनका भव्य स्वागत करते हुए ग्राम वासियों ने भी अपने ग्राम के गौरव उत्कृष्ट शिक्षक अरविंद पटेल जी के घर आंगन में उत्सव का माहौल निर्मित किया ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!