spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

समाज के प्रति मितानिनों माताओं बहनों का समर्पण भाव सराहनीय – विधायक प्रकाश नायक

spot_img
Must Read

ग्राम पंचायत गोतमा में आयोजित मितानिन सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक

रायगढ़ – मितानिन शासन की योजनाओं को रीढ़ है।जिनके व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम इसका उचित क्रियान्वयन होता है।आप का समाज के प्रति समर्पण भाव सराहनीय है। कोरोना काल के दौरान भी आप के द्वारा लोगो के जीवन का बचाव को लेकर घर घर जाकर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।लोगो में आपके प्रति सम्मान भाव है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम पंचायत गोतमा में मितानिन दिवस पर आयोजित मितानिन सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि बड़े गर्व की बात है आज मितानिन दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।बीमारी से लेकर जनगणना के कार्य में भी मितानिनो की अहम भागीदारी रहती है।

मितानिनों का हुआ सम्मान
गौरतलब हो की ग्राम पंचायत गोतमा में आयोजित मितानिन सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों की उपस्थिति में छत्तिसगढ़ी महतारी के चित्रपठ पर दीप प्रज्वलन व राजकीय गीत के साथ किया गया। जहा अतिथियों के स्वागत सत्कार पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।इसके साथ ही कार्यक्रम के उपस्थित अधिकारियों द्वारा मितानिनों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराया गया।वही इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाली मितानिनों को सम्मानित किया गया।


आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवम अधिकारियों में ए डी एम संतन देवी जांगड़े,डॉक्टर मधुलिका सिंह, सुशील भोय,किशोर कसेर,रोहित पटेल,वीरेंद्र कुमार गुप्ता,भवानी शंकर यादव,श्रीमती गोपिका गुप्ता,डॉक्टर रंजना पैकरा,श्रीनंद किशोर,आशीष गुप्ता,महेश पटेल,डॉक्टर चंद्रवंसी, अनीता यादव,राधेश्याम गुप्ता,प्रदीप डनसेना,खीरसागर गुप्ता,डॉक्टर योगेश पटेल,डॉक्टर कल्याणी पटेल,रत्थु चक्रवर्ती,गीता सिदार,छाया सिदार,जानकी साहू,प्रेमलता गुप्ता,सुमति बारिख,उर्मिला सिदार,कल्पना यादव,पद्मावती गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम् ग्रामिणजनों की उपस्थिति रही।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!